Automobile Activa News

Ather EL Platform Scooter 2025: मात्र ₹90,000 से कम में लॉन्च होगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें पूरी डिटेल

taza trust
Follow
On: Thursday, August 21, 2025 7:09 AM
Ather EL Platform Scooter 2025: मात्र ₹90,000 से कम में लॉन्च होगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें पूरी डिटेल Join WhatsApp Channel

Ather EL Platform Scooter 2025: एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर ली और कंपनी अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नए EL Platform पर बनाने जा रही है। यह स्कूटर 30 अगस्त 2025 को कंपनी के वार्षिक Community Day Event पर पेश किया जाएगा Ather का यह कदम भारतीय EV मार्केट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि अब तक कंपनी केवल प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेचती रही है।

लेकिन ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने के लिए Ather को बजट-फ्रेंडली स्कूटर लॉन्च करना ही था माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत ₹80,000 से ₹90,000 के बीच हो सकती है जो TVS iQube और Ola S1X जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगा नया EL प्लेटफॉर्म “नो-फ्रिल्स” डिजाइन पर आधारित होगा जिसमें सीमित कनेक्टिविटी फीचर्स और बेसिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा।

यह स्कूटर किफायती होने के साथ-साथ स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संतुलन पेश करेगा प्रोडक्शन वर्जन 2026 में लॉन्च होने की संभावना है और इसका निर्माण Ather के महाराष्ट्र स्थित नए प्लांट में किया जा सकता है।

Ather EL Platform Scooter 2025

Ather Energy अब तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ही अपना दबदबा बनाए हुए थी लेकिन अब कंपनी बजट फ्रेंडली सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है इसके लिए Ather ने अपना नया EL Platform तैयार किया है यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर किफायती और सिंपल डिजाइन पर आधारित होगा।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी का यह कदम समय की जरूरत भी है TVS iQube और Ola S1X जैसे अफॉर्डेबल स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए यह स्कूटर Ather के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

कब होगा लॉन्च एथेर की नई एनर्जी

Ather Energy अपने इस नए स्कूटर को 30 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले Community Day Event में पेश करेगी यह इवेंट कंपनी के लिए काफी खास माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन नए EL Platform का भी अनावरण किया जाएगा। हालांकि यह स्कूटर अभी एक कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में ही पेश किया जाएगा

लेकिन उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन 2026 तक बाजार में आ जाएगा इससे पहले Ather Rizta जैसे मॉडल्स ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है और अब यह एंट्री-लेवल स्कूटर कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा।

कैसा होगा नया EL Platform?

Ather का नया EL Platform पूरी तरह से “नो-फ्रिल्स” डिजाइन पर आधारित होगा यानी इसमें जरूरी फीचर्स तो होंगे लेकिन बहुत ज्यादा प्रीमियम टेक्नोलॉजी नहीं जोड़ी जाएगी इसमें बेसिक डिजिटल कंसोल सिंपल राइड असिस्ट फीचर्स और लिमिटेड कनेक्टिविटी मिल सकती है कंपनी का मकसद है कीमत को कंट्रोल में रखकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचना यही वजह है कि इस स्कूटर को ऐसे डिजाइन किया जा रहा है जिससे यह प्रैक्टिकल और अफॉर्डेबल दोनों बने।

इस EL सीरीज़ का फीचर्स और डिजाइन

नई EL सीरीज़ का स्कूटर दिखने में स्टाइलिश जरूर होगा लेकिन इसमें Ather 450X जैसे हाई-टेक फीचर्स नहीं दिए जाएंगे इसमें साधारण इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बेसिक नेविगेशन लिमिटेड कनेक्टिविटी और स्टैंडर्ड बैटरी पैक मिलने की संभावना है। लेकिन Ather की क्वालिटी और परफॉर्मेंस पर कोई समझौता नहीं होगा कंपनी चाहती है कि ग्राहक एक भरोसेमंद और लंबी रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते दामों में खरीद सकें।

यह भी पढ़े :- Suzuki Avenis 125 बिना दाम बढ़ाए इस स्कूटर में दे दिया डुअल टोन कलर, अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश लुक

कितनी होगी इस स्कूटर की कीमत

Ather का मौजूदा Rizta मॉडल एक लाख रुपये से ऊपर की कीमत पर उपलब्ध है लेकिन यह नया EL Platform स्कूटर उससे कहीं सस्ता होगा ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी शुरुआती कीमत ₹80,000 से ₹90,000 के बीच हो सकती है अगर ऐसा होता है तो यह स्कूटर भारत में TVS iQube और Ola S1X जैसे बेस्टसेलर मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगा। एंट्री-लेवल EV मार्केट में यह कीमत ग्राहकों के लिए बेहद अच्छा साबित होगी।

ग्राहकों के लिए फायदे

इस नए स्कूटर का सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को कीमत के मामले में मिलेगा जहां प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें अक्सर 1 लाख रुपये से ऊपर होती हैं वहीं Ather का यह स्कूटर उनसे काफी सस्ता होगा।

फोटो गैलरी

Ather 4 लाख यूनिट बिके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया रिकॉर्ड, ओला को भी पछाड़ दिया पीछे

Ather Rizta New Scooter  सिर्फ 10,000 रुपये की कीमत में बुकिंग शुरू, मिलेगी 160 KM की दमदार रेंज के साथ

श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया Ather 450X एडवांस फीचर्स और दमदार लम्बी रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जिंग  (1)

श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया Ather 450X एडवांस फीचर्स और दमदार लम्बी रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जिंग (2)

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: