Most Affordable Electric Cars in India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और अब लोग इन्हें केवल दूसरी कार के तौर पर नहीं बल्कि अपनी पहली गाड़ी के रूप में भी खरीद रहे हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है इनका बेहद कम खर्च में चलना और पेट्रोल-डीजल से छुटकारा मिलना अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है।
Most Affordable Electric Cars in India
यहां हम आपको भारत की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत सिर्फ ₹7.50 लाख से शुरू होती है इस लिस्ट में MG Comet EV, Tata Tiago EV, Tata Punch EV, Tata Tigor EV और Citroen eC3 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
अगर आप फैमिली के लिए छोटी कार चाहते हैं तो Comet और Tiago बेहतरीन ऑप्शन है SUV पसंद करने वालों के लिए Punch EV एकदम परफेक्ट है वहीं ज्यादा स्पेस चाहने वालों को Tigor EV और Citroen eC3 पसंद आ सकती हैं अगर आप बजट-फ्रेंडली और फीचर्स वाली गाड़ी लेना कहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़े सकते है जिसे पूरी जानकारी दी गयी है।
Table of Contents
Electric Cars in India
आजकल हर तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चर्चा हो रही है लोग अब पेट्रोल और डीजल से दूर रहकर ऐसी कार चाहते हैं जो जेब पर हल्की पड़े और रोज़ाना के सफर में परेशानी न दे यही वजह है कि इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है पहले लोग इन्हें दूसरी गाड़ी मानते थे लेकिन अब बहुत से लोग अपनी पहली कार के रूप में भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं इनका सबसे बड़ा फायदा है बेहद कम खर्च में चलना और शहर की भीड़भाड़ में आराम से इस्तेमाल करना।
1 . MG Comet EV

अगर आप चाहते हैं कि कम बजट में आपकी पहली इलेक्ट्रिक कार आ जाए तो MG Comet EV सबसे अच्छा विकल्प है यह कार छोटी जरूर है लेकिन शहर की सड़कों पर इसे चलाना बहुत आसान है इसमें दो दरवाजे होते हैं लेकिन चार लोग आराम से बैठ सकते हैं इसका मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स इसे स्टाइलिश बनाते हैं सबसे खास बात यह है कि अगर आपके घर या ऑफिस में चार्जिंग की सुविधा है तो यह आपके रोजमर्रा के सफर के लिए परफेक्ट साबित होगी इसकी कीमत सिर्फ ₹7.50 लाख से शुरू होकर ₹10 लाख तक जाती है।
2.Tata Tiago EV

Tata Tiago EV उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम बजट में एक फैमिली कार चाहते हैं इसमें चार दरवाजे हैं और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से इसे कहीं भी पार्क करना आसान है ड्राइविंग स्मूथ और मजेदार है और इसमें इतने फीचर्स दिए गए हैं कि यह फैमिली के लिए एक परफेक्ट विकल्प बन जाती है इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसका भरोसा और Tata का नाम कीमत की बात करें तो Tiago EV ₹7.99 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट ₹11.14 लाख तक जाता है।
3.Tata Tigor EV

अगर आप हैचबैक से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली कार चाहते हैं तो Tata Tigor EV आपके लिए सही चुनाव है यह इस लिस्ट की इकलौती इलेक्ट्रिक सेडान है और इसका बूट स्पेस फैमिली ट्रिप्स के लिए काफी मददगार साबित होता है इसमें बड़ी बैटरी है जिससे ज्यादा रेंज मिलती है और इसके फीचर्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं आरामदायक राइड और मजबूत बिल्ड क्वालिटी इसकी सबसे बड़ी खूबियां हैं इसकी कीमत ₹12.49 लाख से शुरू होती है और ₹13.75 लाख तक जाती है।
4.Citroen eC3

Citroen eC3 फ्रेंच कार ब्रांड Citroen की एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार है यह C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है और इसका बॉक्सी डिजाइन इसे अंदर से बेहद स्पेशियस बनाता है इसमें मॉडर्न फीचर्स और दमदार रेंज मिलती है जो शहर की ड्राइविंग के लिए इसे बेहद प्रैक्टिकल ऑप्शन बनाती है अगर आप थोड़े अलग और स्टाइलिश लुक वाली कार चाहते हैं तो यह आपको जरूर पसंद आएगी Citroen eC3 की कीमत ₹12.90 लाख से शुरू होकर ₹13.53 लाख तक जाती है।
5.Tata Punch EV

अगर आपको SUV पसंद है और बजट भी ज्यादा नहीं है तो Tata Punch EV आपके लिए बनी है यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें दमदार परफॉरमेंस शानदार राइड क्वालिटी और लंबी रेंज मिलती शहर की सड़कों पर तो यह आसानी से चलती ही है साथ ही थोड़ी तैयारी के साथ आप इसे लंबी यात्राओं के लिए भी ले जा सकते हैं Punch EV की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख है और टॉप वेरिएंट ₹13.94 लाख तक जाता है।