AutomobileEV Bicycle

पुणे की कंपनी ने लॉन्च की भारत की पहली G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ

taza trust
Follow
On: Monday, September 1, 2025 10:17 AM
पुणे की कंपनी ने लॉन्च की भारत की पहली G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ Join WhatsApp Channel

पुणे की कंपनी ईमोटोराड (EMotorad) ने भारतीय बाजार में अपनी नई G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है यह ई-साइकिल खासतौर पर शहरी इलाकों और डिलीवरी से जुड़े कामों के लिए डिजाइन की गई है कंपनी का दावा है कि यह पैडल असिस्ट मोड में 100 किलोमीटर की रेंज और केवल थ्रॉटल मोड पर 75 किलोमीटर की रेंज देती है इसमें 250W रियर हब मोटर और 48V 10.2Ah डुअल रिमूवेबल बैटरी सिस्टम लगाया गया है।

इस ई-साइकिल की कीमत कंपनी ने सिर्फ ₹49,999 रखी है और ग्राहक इसे ईमोटोराड की आधिकारिक वेबसाइट, डीलर नेटवर्क और चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं यह ई-साइकिल डिलीवरी एजेंसियों के लिए अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह पेट्रोल टू-व्हीलर की तुलना में ईंधन खर्च को करीब 40% तक कम करती है।

मजबूत स्टील लॉन्गटेल फ्रेम पर बनी यह साइकिल 150 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है इसमें 80mm ट्रैवल सस्पेंशन, चौड़े टायर मैकेनिकल डिस्क ब्रेक और क्लस्टर C2 डिस्प्ले दिया गया है कंपनी फ्रेम पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

G1 Cargo ई-साइकिल

पुणे की ईवी निर्माता कंपनी ईमोटोराड (EMotorad) ने भारतीय बाजार में अपनी नई ई-साइकिल G1 Cargo पेश की है कंपनी का कहना है कि यह साइकिल पैडल असिस्ट मोड पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है इस साइकिल को खासतौर पर शहरी परिवहन और डिलीवरी सेवाओं के लिए डिजाइन किया गया है इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस मॉडल को अच्छी कीमत और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है ताकि आम लोग और छोटे व्यवसाय दोनों का लाभ ले सकते है।

पुणे की कंपनी ने लॉन्च की भारत की पहली G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ

ई साइकिल की कीमत

कंपनी ने G1 Cargo ई-साइकिल की कीमत ₹49,999 रखी है इसे ग्राहक ईमोटोराड की आधिकारिक वेबसाइट डीलर नेटवर्क और चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं कीमत को देखते हुए यह ई-साइकिल डिलीवरी एजेंसियों और पर्सनल यूज दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है कंपनी का मानना है कि यह ई-साइकिल उन ग्राहकों के लिए सही साबित होगी जो कम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना चाहते हैं और ईंधन खर्च पर बचत करना चाहते हैं।

डिलीवरी पार्टनर्स खर्च में बचत

पुणे की कंपनी ने लॉन्च की भारत की पहली G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ

ईमोटोराड का दावा है कि G1 Cargo शहरों में होने वाली लास्ट-माइल डिलीवरी को अच्छा बनाने का समाधान है रिपोर्ट्स के अनुसार, डिलीवरी सर्विसेज में कुल खर्च का लगभग 53% हिस्सा इसी प्रोसेस पर लगता है कंपनी का कहना है कि यह ई-साइकिल पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर की तुलना में ईंधन खर्च को लगभग 40% तक कम कर सकती है इससे छोटे बिजनेस और डिलीवरी पार्टनर्स को लंबे समय में अच्छी खासी बचत हो सकती है।

बैटरी और 100 KM की रेंज

G1 Cargo में 250W रियर हब मोटर लगाई गई है जिसे 48V 10.2Ah की डुअल बैटरी सिस्टम के साथ जोड़ा गया है दोनों बैटरियां रिमूवेबल हैं यानी इन्हें अलग करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है कंपनी का दावा है कि पैडल असिस्ट के साथ यह ई-साइकिल 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है वहीं केवल थ्रॉटल मोड पर चलाने पर इसकी रेंज लगभग 75 किलोमीटर तक रहती है यह परफॉरमेंस इसे शहर में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाती है।

मजबूत स्टील लॉन्गटेल फ्रेम

कंपनी ने G1 Cargo को मजबूत स्टील लॉन्गटेल फ्रेम पर तैयार किया है जिसकी लोडिंग क्षमता 150 किलो तक है यह ई-साइकिल सामने 80mm ट्रैवल सस्पेंशन और दोनों पहियों में 180mm रोटर वाले मैकेनिकल डिस्क ब्रेक के साथ आती है इसमें आगे 24 इंच और पीछे 20 इंच के टायर दिए गए हैं जिनकी चौड़ाई 3.0 इंच है इस डिजाइन से साइकिल पर भारी वजन ले जाना और बैलेंस बनाए रखना आसान हो जाता है कंपनी ने इसमें क्लस्टर C2 मल्टीफंक्शनल डिस्प्ले भी जोड़ा है और फ्रेम पर 5 साल की वारंटी दी है।

पुणे की कंपनी ने लॉन्च की भारत की पहली G1 Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी 100 KM की रेंज के साथ

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: