AutomobileBikes News

Hero Splendor Plus GST Cut 2025: जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती हो जाएगी हीरो की नई स्प्लेंडर

taza trust
Follow
On: Thursday, September 4, 2025 11:15 AM
Hero Splendor Plus GST Cut 2025 जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती हो जाएगी हीरो की नई स्प्लेंडर Join WhatsApp Channel

Hero Splendor Plus GST Cut 2025: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लसअब और सस्ती हो सकती है जीएसटी काउंसिल की नई बैठक में टू-व्हीलर्स पर टैक्स 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा गया है अगर यह बदलाव लागू होता है तो दिल्ली में Hero Splendor Plus की कीमत करीब 7,900 रुपये तक कम हो जाएगी फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,426 रुपये है और ऑन-रोड कीमत 93,715 रुपये तक जाती है नई टैक्स पॉलिसी लागू होने के बाद यह बाइक 71,500 रुपये के करीब मिल सकती है Hero Splendor Plus अपने दमदार माइलेज और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है।

इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलता है फीचर्स की बात करें तो यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और एलईडी हेडलैंप जैसे मॉडर्न फीचर्स से लैस है अगर जीएसटी कटौती लागू होती है तो दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए Hero Splendor Plus खरीदना और भी फायदेमंद हो जाएगा।

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 New Bike मात्र लोगो के पहले सस्ते बजट में दमदार बाइक
Source : Hero Splendor

Hero Splendor Plus GST Cut 2025

भारत में टू-व्हीलर्स की बिक्री लगातार बढ़ रही है और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बार बड़ा फैसला लिया जा सकता है अभी पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स पर 28% जीएसटी लगता है, लेकिन प्रस्तावित बदलाव के बाद यह घटकर 18% हो सकता है इसका सीधा असर बाइक और स्कूटर की कीमत पर पड़ेगा और ग्राहकों को फायदा मिलेगा ऑटो सेक्टर लंबे समय से मांग कर रहा था कि टू-व्हीलर को लग्जरी नहीं बल्कि जरूरी साधन माना जाए।

Hero Splendor Plus की मौजूदा कीमत

फिलहाल दिल्ली में Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमत 79,426 रुपये है ऑन-रोड प्राइस की बात करें तो इसमें 6,654 रुपये आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपये इंश्योरेंस और 950 रुपये अन्य चार्जेस शामिल हैं इन सबको मिलाकर बाइक की कुल कीमत 93,715 रुपये तक पहुंचती है यानी दिल्ली में कोई ग्राहक अगर यह बाइक खरीदता है तो उसे एक्स-शोरूम प्राइस से करीब 14,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।

GST कटौती के बाद नई कीमत

अगर टू-व्हीलर पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया जाता है तो Hero Splendor Plus लगभग 7,900 रुपये तक सस्ती हो सकती है ऐसे में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 71,500 रुपये के आसपास पहुंच जाएगी ऑन-रोड कीमत भी कम हो जाएगी जिससे खरीदारों पर कुल बोझ घटेगा दिवाली से पहले सरकार इस बदलाव को लागू कर सकती है।

Hero Splendor Plus का इंजन और पावर

Hero Splendor Plus हमेशा से माइलेज और किफायती राइडिंग के लिए जानी जाती है इसमें एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है यह इंजन 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है बाइक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है जिससे माइलेज और स्मूद राइडिंग दोनों बेहतर होती है यही वजह है कि यह बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है।

Hero Splendor Plus के फीचर्स

बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में इसमें आपको आगे की ओर काफी अच्छे लाइट्स मिल जाते हैं साथ ही इसमें आपको जो लाइट्स दी है वह एलइडी में दी जाती है जिससे की रात के समय जब गाड़ी चलाते समय उसका उजाला काफी ज्यादा होता हैइसमें आपको दोनों साइड आपको इंडिकेटर दिए जाएंगे और बात करें तो लुक भी काफी प्रीमियम और नया लुक इस गाड़ी में आपको देखने के लिए मिल जाएगा साथ ही इसमें आपको डिजिटल मीटर भी दिया जाएगा और साथ में चार्जिंग पोर्ट इस गाड़ी में आपको देखने के लिए मिल जाता है।

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: