AutomobileCars News

₹67,000 तक सस्ती हो जाएगी Maruti WagonR की कीमत में भी बड़ी कटौती जानें नए GST का असर

taza trust
Follow
On: Thursday, September 4, 2025 4:15 PM
₹67,000 तक सस्ती हो जाएगी Maruti WagonR की कीमत में भी बड़ी कटौती जानें नए GST का असर Join WhatsApp Channel

मारुति सुजुकी की कार खरीदने का यह सबसे सही समय है क्योंकि GST 2.0 लागू होने के बाद अब Maruti WagonR की कीमत ₹67,000 तक और Maruti Alto की कीमत ₹40,000 से ₹50,000 तक घट जाएगी मोदी सरकार ने 3 सितंबर की रात कारों पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा खास बात यह है कि Alto WagonR Celerio Swift और Baleno जैसी बेस्टसेलिंग छोटी कारों की कीमतों में बड़ी कमी आएगी नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और उसके बाद ग्राहक पहले से कहीं सस्ती कार खरीद पाएंगे।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा है कि इस कदम से छोटी कारों की बिक्री में 10% से ज्यादा का उछाल आ सकता है और पूरे पैसेंजर कार मार्केट में 6 से 8% की ग्रोथ होगी वहीं लग्जरी कारों के टैक्स स्लैब में भी बदलाव हुआ है जिससे करोड़ों की गाड़ियों पर लाखों रुपये का अंतर देखने को मिलेगा अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

Maruti Suzuki GST Cut 2025

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए सितंबर 2025 का पहला हफ्ता बेहद अहम रहा मोदी सरकार ने 3 सितंबर की रात GST 2.0 को मंजूरी दी, जिसमें कारों पर लगने वाला GST घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है इसका सीधा असर अब छोटी कारों पर दिखने वाला है और सबसे बड़ा फायदा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के ग्राहकों को मिलेगा।

Maruti कारें होंगी सबसे ज्यादा सस्ती

मारुति सुजुकी के पास छोटे इंजन और कॉम्पैक्ट साइज वाली कारों की एक लंबी लिस्ट है जो सरकार के नए नियमों के तहत टैक्स कटौती का फायदा उठाएंगी कंपनी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव के मुताबिक मारुति की सबसे पॉपुलर कार Alto करीब ₹40,000 से ₹50,000 तक सस्ती हो जाएगी वहीं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक WagonR की कीमत में ₹60,000 से लेकर ₹67,000 तक की कमी देखने को मिलेगी।

किन कारों को मिलेगा GST कटौती का फायदा

नए टैक्स नियमों के अनुसार 1200cc तक इंजन वाली और 4 मीटर से कम लंबाई वाली पेट्रोल पेट्रोल-हाइब्रिड CNG और LPG कारों पर सिर्फ 18% GST लगेगा ही नियम डीजल और डीजल-हाइब्रिड कारों पर भी लागू होगा लेकिन उनकी इंजन कैपेसिटी 1500cc से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यानी Alto WagonR Celerio Swift और Baleno जैसी मारुति की बेस्टसेलर कारों पर अब ग्राहक को भारी राहत मिलेगी।

छोटी कारों के बाजार को मिलेगी रफ्तार

आर.सी. भार्गव का मानना है कि इस टैक्स कटौती से छोटे कार सेगमेंट की बिक्री में जबरदस्त उछाल आएगा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से छोटी कारों का बाजार लगातार दबाव में था लेकिन अब इसमें 10% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है इसका असर पूरे पैसेंजर कार मार्केट पर पड़ेगा जिसमें कुल मिलाकर 6 से 8% तक की वृद्धि संभव है।

उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा

कार की कीमतों में औसतन 9% तक की कमी आ सकती है भार्गव के अनुसार इस कटौती का असर सिर्फ टैग प्राइस पर ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की जेब पर भी पड़ेगा क्योंकि ब्याज दरों में कमी और टैक्स बेनिफिट्स के साथ मिलकर यह कदम ग्राहकों की खरीदने की क्षमता को बढ़ाएगा।

लग्जरी कारों पर भी असर

GST काउंसिल ने लग्जरी कारों के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया है पहले इन गाड़ियों पर उपकर मिलाकर 43% से 50% तक टैक्स लगता था लेकिन अब इसे घटाकर 40% पर लाया गया है इसका मतलब है कि एक करोड़ की लग्जरी कार पर करीब ₹5 लाख तक का फर्क पड़ेगा जो हाई-एंड कार खरीदारों के लिए बड़ा लाभ है नया GST स्लैब 22 सितंबर 2025 से लागू होगा इसके बाद जो भी ग्राहक छोटी या मिड-रेंज कार खरीदेंगे उन्हें नई कम कीमतों का फायदा मिलेगा।

₹67,000 तक सस्ती हो जाएगी Maruti WagonR की कीमत में भी बड़ी कटौती जानें नए GST का असर (1)₹67,000 तक सस्ती हो जाएगी Maruti WagonR की कीमत में भी बड़ी कटौती जानें नए GST का असर (2)₹67,000 तक सस्ती हो जाएगी Maruti WagonR की कीमत में भी बड़ी कटौती जानें नए GST का असर (3)

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: