AutomobileCars News

GST 2.0 का असर 35km माइलेज वाली Maruti Alto K10 हुई 52,000 तक सस्ती, देखें नई कीमतें

taza trust
Follow
On: Sunday, September 7, 2025 1:07 PM
GST 2.0 का असर 35km माइलेज वाली Maruti Alto K10 हुई 52,000 तक सस्ती, देखें नई कीमतें Join WhatsApp Channel

Maruti Alto K10 GST 2.0: भारत में छोटी कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है केंद्र सरकार ने GST 2.0 सुधार के तहत छोटी कारों पर टैक्स स्लैब को 28% से घटाकर 18% कर दिया है इसका सीधा असर देश की सबसे पॉपुलर एंट्री-लेवल हैचबैक Maruti Alto K10 पर पड़ा है अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली भरोसेमंद कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है नई टैक्स दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी जिसके बाद Alto K10 की कीमतों में औसतन 8.5% तक की गिरावट देखी जाएगी।

कुछ वैरिएंट्स में यह कटौती 52,000 रुपये तक पहुंचेगी Alto K10 का STD वर्जन अब ₹3.87 लाख से शुरू होगा जबकि CNG वर्जन VXI (O) अब ₹5.59 लाख में उपलब्ध होगा खास बात यह है कि Alto K10 सिर्फ सस्ती ही नहीं बल्कि 35 km/kg का शानदार माइलेज भी देती है फेस्टिव सीजन से पहले हुई यह कीमतों की कटौती इस कार की डिमांड को और बढ़ाने वाली है जानिए कौन-सा वैरिएंट आपके लिए रहेगा सबसे पैसा वसूल और क्यों अब Alto K10 लेना है सबसे सही समय।

GST 2.0 का असर Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो K10 सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल कार रही है कम दाम भरोसेमंद परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज इस कार की पहचान हैं मिडिल क्लास फैमिली और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए यह हमेशा से पहली पसंद रही है अब GST कटौती के बाद इसकी कीमत और भी कम हो गई है।

कितनी सस्ती हुई मारुति ऑल्टो K10

GST 2.0 के तहत 1200cc से छोटे इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है Alto K10 इस कैटेगरी में आती है इसलिए इसके दामों में सीधी गिरावट देखी जा रही है औसतन 8.5% की कटौती हुई है जिसका मतलब है कि अब हर वैरिएंट पर 36,000 से 52,000 रुपये तक की बचत होगी।

मारुति ऑल्टो K10 की नई कीमतें

Petrol-Manual वर्जन की कीमतें अब पहले से काफी कम हो गई हैं STD (O) मॉडल अब ₹3.87 लाख में मिल रहा है जबकि LXi (O) ₹4.57 लाख में VXi (O) मॉडल की नई कीमत ₹4.85 लाख और VXi Plus (O) ₹5.11 लाख हो गई है पहले जो गाड़ियां ₹5.5 लाख तक जाती थीं अब वे 50,000 रुपये तक सस्ती मिल रही हैं।

जो लोग ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं उनके लिए भी GST कटौती फायदेमंद साबित हुई है VXi (O) AMT वैरिएंट अब ₹5.31 लाख में और VXi Plus (O) ₹5.57 लाख में मिल रहा है पहले इनकी कीमतें ₹5.80 लाख और ₹6.09 लाख तक थीं ।

Maruti Alto K10 CNG Variants

सबसे ज्यादा बचत CNG वर्जन में देखने को मिल रही है LXI (O) मॉडल अब ₹5.41 लाख और VXI (O) मॉडल ₹5.59 लाख में उपलब्ध है खासकर VXI (O) CNG वैरिएंट में ₹52,100 की सीधी बचत हुई है यह वर्जन न सिर्फ किफायती है बल्कि 35 km/kg का माइलेज भी देता है।

मारुति ऑल्टो K10 का माइलेज

अगर आप सिर्फ पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको 20-25 kmpl माइलेज मिलेगा लेकिन CNG वर्जन 35 km/kg तक का माइलेज देता है बढ़ती ईंधन की कीमतों को देखते हुए CNG वैरिएंट लंबी अवधि में ज्यादा बचत करवाता है इसके अलावा GST कट के बाद इसकी कीमत भी काफी कम हो गई है।

Alto K10 का माइलेज और परफॉर्मेंस

Alto K10 अपनी परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जानी जाती है पेट्रोल इंजन 67hp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है वहीं CNG वर्जन 56hp की पावर और 82Nm का टॉर्क ऑफर करता है कम पावर के बावजूद यह कार शहर और हाइवे दोनों पर आसानी से ड्राइव की जा सकती है।

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: