AutomobileBikes News

Bajaj Pulsar बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, देखें जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट

taza trust
Follow
On: Monday, September 1, 2025 9:46 AM
Bajaj Pulsar बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, देखें जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट Join WhatsApp Channel

Bajaj Pulsar जुलाई 2025 में बजाज ऑटो लिमिटेड की सेल्स रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें कंपनी की लोकप्रिय बाइक Pulsar ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की इस महीने Bajaj ने कुल 1,30,077 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 1,54,771 यूनिट्स था यानी कंपनी की कुल बिक्री में करीब 16% की गिरावट आई इसके बावजूद Pulsar ने 79,812 यूनिट्स के साथ टॉप पोजिशन हासिल की वहीं, Platina ने मामूली बढ़त के साथ दूसरा स्थान बनाया और Chetak EV की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Bajaj CT और Freedom जैसे मॉडल्स ने भी टॉप-5 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई Avenger और Dominar जैसे प्रीमियम मॉडल्स में हल्की बढ़त देखने को मिली यह रिपोर्ट साफ तौर पर दिखाती है कि बजट और मिड-सेगमेंट बाइक्स अब भी Bajaj की मजबूती बने हुए हैं, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में गिरावट कंपनी के लिए चुनौती है अगर आप Bajaj की बाइक खरीदने का सोच रहे हैं या मार्केट ट्रेंड जानना चाहते हैं तो जुलाई 2025 की यह पूरी सेल्स रिपोर्ट आपके लिए जरूरी जानकारी लेकर आई है।

जुलाई 2025 में Bajaj की कुल बिक्री

Bajaj Auto Limited ने जुलाई 2025 में कुल 1,30,077 यूनिट्स बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई 2024 के मुकाबले लगभग 16% कम है। उस समय कंपनी ने 1,54,771 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि मार्केट में बढ़ते कंपटीशन और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की चुनौतियों का असर बिक्री पर साफ नजर आया।

Bajaj Pulsar बनी टॉप-सेलिंग बाइक

Bajaj Pulsar जुलाई 2025 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही इस महीने Pulsar की 79,812 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 95,789 यूनिट्स था यानी बिक्री में करीब 16.67% की गिरावट दर्ज हुई इसके बावजूद Pulsar अब भी Bajaj की सबसे पॉपुलर बाइक है।

दूसरे नंबर पर Platina

Platina जुलाई 2025 में दूसरे स्थान पर रही इस महीने इसकी 29,424 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 28,927 यूनिट्स था यानी बिक्री में करीब 1.72% की बढ़त हुई है यह बाइक अब भी बजट सेगमेंट के ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए है और ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर लोकप्रिय है।

तीसरे स्थान पर Bajaj Chetak EV

Bajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV जुलाई 2025 में तीसरे नंबर पर रहा इस महीने इसकी 11,584 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में 20,114 यूनिट्स बिकी थीं यानी एक साल में इसकी बिक्री करीब 42% कम हो गई EV मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ज्यादा कीमत इसकी बिक्री घटने की मुख्य वजह मानी जा रही है।

Bajaj CT की बिक्री में गिरावट

Bajaj की सबसे किफायती बाइक CT जुलाई 2025 में 4,722 यूनिट्स तक सीमित रही पिछले साल जुलाई 2024 में इस मॉडल की 5,476 यूनिट्स बिकी थीं यानी सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 13.77% की गिरावट आई है यह बाइक रूरल मार्केट में पसंद की जाती है, लेकिन इस बार मांग में कमी देखी गई।

Bajaj Freedom की यूनिट्स बिक्री

Bajaj Freedom जुलाई 2025 में 1,909 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवे स्थान पर रही पिछले साल इसी महीने इसकी 1,933 यूनिट्स बिकी थीं यानी इसमें लगभग 1% की मामूली गिरावट आई है बिक्री में हल्की गिरावट के बावजूद Freedom टॉप-5 बेस्टसेलिंग मॉडल्स में शामिल रही।

अन्य Bajaj मॉडल्स की बिक्री

टॉप-5 के अलावा Bajaj Avenger और Dominar की बिक्री में हल्की बढ़त देखने को मिली जुलाई 2025 में Avenger के 1,468 और Dominar के 1,153 यूनिट्स बिके दोनों मॉडलों की बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 3-4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Bajaj Pulsar बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, देखें जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट

Bajaj Pulsar बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, देखें जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट

Bajaj Pulsar बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, देखें जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: