Automobile Activa News

₹45,000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero ने पहली बार बेचे 10,000 से ज्यादा स्कूटर, सस्ती VX2 ने मचाया तहलका

taza trust
Follow
On: Tuesday, August 5, 2025 9:52 AM
₹45,000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर? Hero ने पहली बार बेचे 10,000 से ज्यादा स्कूटर, सस्ती VX2 ने मचाया तहलका Join WhatsApp Channel

Hero: हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में नया इतिहास रच दिया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक ब्रांड “Vida” ने पहली बार एक महीने में 10,000 यूनिट से ज्यादा स्कूटर बेचे हैं। खास बात यह रही कि इस रिकॉर्ड बिक्री का बड़ा कारण बना कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जिसकी कीमत अब सिर्फ ₹44,490 रह गई है। यह स्कूटर Battery as a Service ” मॉडल के तहत लॉन्च किया गया है,

जिसमें ग्राहक बैटरी को किराए पर ले सकते हैं। जुलाई 2024 के मुकाबले जुलाई 2025 में Vida स्कूटर की बिक्री में 107% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही, जनवरी से जुलाई 2025 तक Vida की कुल बिक्री 43,885 यूनिट तक पहुंच चुकी है, जो 2024 के पूरे साल की बिक्री से भी ज्यादा है। यह आर्टिकल Vida VX2 की कीमत, फीचर्स, बिक्री आंकड़ों और Hero के EV बिजनेस की ग्रोथ को विस्तार से बताता है। अगर आप सस्ता, किफायती और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक बिक्री ने रचा इतिहास

हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Vida के तहत 10,489 यूनिट्स बेचकर पहली बार एक महीने में 10,000 यूनिट की सीमा को पार कर लिया है। यह आंकड़ा कंपनी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। सरकारी पोर्टल “Vahan” के अनुसार, यह बिक्री 2024 के जुलाई महीने की तुलना में 107% अधिक है, जब केवल 5,067 यूनिट्स बेचे गए थे।

अब तक की सबसे बड़ी मंथली सेल

मार्च 2025 में Vida ने 8,040 यूनिट बेचकर जो रिकार्ड बनाया था, उसे भी जुलाई ने पीछे छोड़ दिया है। इस बिक्री से हीरो मोटोकॉर्प को पहली बार 10% की मार्केट हिस्सेदारी मिली है, जबकि जनवरी 2025 में यह केवल 1.6% थी।

7 महीने में 545% की जबरदस्त ग्रोथ

जनवरी 2025 में जहां Vida की मात्र 1,626 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं जुलाई में यह आंकड़ा 10,489 तक पहुंच गया है। यानी कंपनी ने 7 महीने में 545% की ग्रोथ दर्ज की है, जो भारतीय EV मार्केट के लिए भी एक बड़ी बात है। 2025 के अभी भी 5 महीने बाकी हैं, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि Hero अपनी सालाना इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री को पहली बार 1 लाख यूनिट के पार ले जा सकता है।

Vida VX2 ₹44,490 में जबरदस्त डील

हीरो मोटोकॉर्प की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ है Vida VX2 का, जिसे 2 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया था। इसे कंपनी ने BAAS यानी Battery as a Service मॉडल के तहत पेश किया है। इसकी शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत ₹99,490 रखी गई थी, लेकिन बैटरी को रेंट पर लेने का विकल्प देने से कीमत घटकर ₹59,490 हो गई।

लॉन्च के 7 दिन के भीतर ही Hero ने इसकी कीमत में ₹15,000 की कटौती कर दी और अब BAAS मॉडल के तहत इसकी कीमत सिर्फ ₹44,490 रह गई है। यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक बन गया है।

यह भी पढ़े :- Ather 4 लाख यूनिट बिके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया रिकॉर्ड, ओला को भी पछाड़ दिया पीछे

VX2 की रेंज और परफॉर्मेंस

Vida VX2 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर को शहरी यात्राओं और रोजाना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसकी रेंज और कीमत के कॉम्बिनेशन ने इस स्कूटर को जनता के बीच सुपरहिट बना दिया है।

बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) ग्राहकों के लिए फायदेमंद

BAAS मॉडल का मतलब है कि ग्राहक स्कूटर खरीदते वक्त बैटरी की पूरी कीमत नहीं चुकाते। इसके बजाय वो बैटरी को किराए पर लेते हैं, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है। इस मॉडल ने उन ग्राहकों को भी EV सेगमेंट में कदम रखने का मौका दिया है जो बजट को लेकर चिंतित रहते थे।

अब तक की कुल Vida सेल्स

मार्च से जुलाई 2025 के बीच Vida ने 43,885 यूनिट्स की बिक्री कर ली है, जो 2024 की पूरी Vida सेल्स 43,710 यूनिट से भी ज्यादा है। यानी 2025 अभी आधा ही बीता है, लेकिन Hero पहले ही पिछला साल पार कर चुका है

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: