Maruti Brezza GST भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक बड़ा तोहफा मिला है, क्योंकि 22 सितंबर 2025 से नई GST दरें लागू होने जा रही हैं इसका सीधा असर मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Maruti Brezza पर देखने को मिलेगा नई टैक्स दरों के चलते अब ब्रेज़ा खरीदना पहले से ज्यादा आसान हो गया है सरकार ने 1,200cc तक के पेट्रोल इंजन और 1,500cc तक के डीज़ल इंजन वाली गाड़ियों (जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है) पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है।
इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है, क्योंकि मारुति ब्रेज़ा के सभी वैरिएंट्स में ₹29,000 से लेकर ₹48,200 तक की कम कीमत देखने को मिली है खासकर ZXI Plus पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट में करीब ₹48,200 की सीधी बचत हो रही है नई कीमतों की लिस्ट देखकर साफ है कि अब Brezza खरीदना एक अच्छा डिसीजन होगा अगर आप भी इस कॉम्पैक्ट SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका सबसे बेहतर और अच्छा हो सकता है।
Table of Contents
Maruti Brezza पर GST कटौती का असर
GST काउंसिल ने हाल ही में अपने टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया है पहले कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ियों पर ज्यादा टैक्स लगता था जिससे उनकी कीमतें बढ़ जाती थीं लेकिन 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST रिफॉर्म के तहत अब इस श्रेणी की गाड़ियों पर सिर्फ 18% टैक्स लगेगा इस फैसले से Maruti Brezza के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में लगभग 3.5% की गिरावट आई है इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और Brezza को घर लाना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
Maruti Brezza की नई कीमतें पेट्रोल मैनुअल
नई प्राइस लिस्ट के अनुसार Maruti Brezza 1.5L पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स में 29,900 रुपये से लेकर 43,300 रुपये तक की कटौती हुई है। LXI वैरिएंट अब ₹8,39,100 में उपलब्ध है, जबकि VXI की नई कीमत ₹9,41,400 हो गई है ZXI वैरिएंट ₹10,87,200 और टॉप-एंड ZXI Plus ₹12,14,700 में मिल रहा है पहले की तुलना में यह कीमतें लगभग 3.44% से 3.45% कम हैं जो ग्राहक बजट-फ्रेंडली मैनुअल SUV की तलाश कर रहे हैं वह इस नई गाड़ी को ले सकते है।
Brezza Petrol Automatic (TC) पर नई कीमतें
इस बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली Brezza के शौकीनों के लिए भी GST कटौती बड़ी खुशखबरी है 1.5L पेट्रोल ऑटोमैटिक (TC) वैरिएंट्स की कीमत में ₹38,400 से लेकर ₹48,200 तक की कमी आई है VXI ऑटोमैटिक की नई कीमत ₹10,76,600 है ZXI ऑटोमैटिक अब ₹12,22,400 में मिल रही है, जबकि टॉप मॉडल ZXI Plus ऑटोमैटिक की कीमत ₹13,49,800 तय की गई है।
CNG वैरिएंट्स पर बचत का पूरा फायदा
जो ग्राहक पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं अब उनके लिए Maruti Brezza का CNG ऑप्शन बेहद लोकप्रिय है क्युकी इस बार GST कटौती के बाद CNG वैरिएंट्स पर भी अच्छी खासी बचत हो रही है LXI CNG की नई कीमत ₹9,30,800 है जबकि VXI CNG अब ₹10,33,200 कीमत पर है वहीं ZXI CNG वैरिएंट की कीमत ₹11,78,900 हो गई है। यहां ग्राहकों को करीब ₹33,000 से ₹42,000 तक का फायदा मिल रहा है, जो CNG सेगमेंट के हिसाब से काफी बड़ी बात है।
क्यों फायदेमंद है Maruti Brezza खरीदना?
Maruti Brezza पहले से ही भारत की बेस्ट-सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV रही है इसकी मजबूती कम मेंटेनेंस कॉस्ट और बेहतरीन माइलेज ने इसे लाखों ग्राहकों की पहली पसंद बनाया है अब GST कटौती के बाद इसकी कीमतें और भी किफायती हो गई हैं लगभग सभी वैरिएंट्स में 30 से 48 हजार रुपये तक की सीधी बचत ग्राहक को होगी।
GST रिफॉर्म से ऑटो सेक्टर
मारुति ब्रेज़ा पर हुई यह कीमतों में कटौती सिर्फ एक उदाहरण है असल में, GST काउंसिल के इस फैसले से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान आ गई है अब ग्राहक पहले से ज्यादा आसानी से कॉम्पैक्ट SUV और हैचबैक गाड़ियां खरीद पाएंगे इससे कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी।
फोटो गैलेरी

Image Credit (@Cardekho) Edited by: @tazatrust

Image Credit (@Ht Auto) Edited by: @tazatrust

Image Credit (@MRDCars) Edited by @tazatrust