Maruti Eeco: अगर आप कम बजट में फैमिली कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो Maruti Suzuki आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आती है कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वैन Maruti Eeco अब आसान डाउन पेमेंट और EMI प्लान में उपलब्ध है सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आप इस कार को घर ले जा सकते हैं और हर महीने लगभग 7,095 रुपये की आसान किस्त चुका सकते हैं।
दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 6.40 लाख रुपये है जबकि अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो सात साल में ब्याज जोड़कर यह कार आपको करीब 7.95 लाख रुपये की पड़ेगी इसमें 7 सीटर का विकल्प भी मिलता है जो बड़ी फैमिली के लिए इसे शानदार विकल्प बनाता है खास बात यह है कि Eeco का सीधा मुकाबला किसी और कार से नहीं है लेकिन कीमत और फीचर्स के मामले में इसे Renault Triber से टक्कर मिलती है अगर आप भी किफायती बजट में भरोसेमंद और स्पेस वाली कार चाहते हैं तो Maruti Eeco आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Table of Contents
Maruti Eeco बजट में फैमिली कार
अगर तुम ऐसी कार की तलाश में हो जो बजट में आए और फैमिली को आराम से बैठा सके तो Maruti Suzuki की Eeco तुम्हारे लिए सही चॉइस हो सकती है यह कार लंबे समय से भारतीय परिवारों की पसंद बनी हुई है इसकी सबसे बड़ी खूबी है कम दाम में बड़ा स्पेस और भरोसेमंद इंजन अगर मैं कहूँ कि सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट मैं आपको यह गाड़ी मिल जएगी।
दोस्तों हम आपको बता दें इसमें आपको काफी अच्छा फीचर्स मिल जाते हैं जो कि आपको लग्जरी गाड़ी में मिलते हैं वैसे ही आपको इसमें और अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं साथ में आपको इसमें इंजन ऑप्शन भी काफी बेहतर दिया गया है तो आएगी दोस्तों जानते हैं इस आर्टिकल में इस गाड़ी के बारे में पूरी विस्तार से।
Maruti Eeco की कीमत और ऑन-रोड कीमत
अब सोच रहे होगे इसकी कीमत कितनी होगी? तो देखो Maruti Eeco के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.69 लाख रुपये है लेकिन दिल्ली में अगर तुम इसे खरीदते हो तो ऑन-रोड कीमत करीब 6.40 लाख रुपये आती है इसमें 23 हजार रुपये RTO करीब 42 हजार रुपये इंश्योरेंस और 5,600 रुपये के फास्टैग स्मार्ट कार्ड और बाकी चार्जेज भी शामिल हैं यानी कुल मिलाकर 6.40 लाख रुपये की पड़ेगी।

डाउन पेमेंट और EMI प्रति माह
अब बात करते हैं EMI की मान लो तुमने 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर दिए इसके बाद तुम्हें करीब 4.40 लाख रुपये बैंक से लोन लेना होगा बैंक अगर तुम्हें 9% ब्याज दर पर सात साल के लिए लोन देता है तो तुम्हारी EMI सिर्फ 7,095 रुपये प्रति माह होगी अब सोचो महीने के खर्च में यह EMI बिल्कुल मैनेजेबल है आप इस आसन प्लेन के साथ इस गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं।
सात साल बाद कुल कीमत कितनी पड़ेगी
अब तुम सोच रहे होगे कि EMI के साथ कुल खर्च कितना बढ़ेगा? तो चलो यह भी साफ कर देते हैं अगर तुम 4.40 लाख रुपये का लोन सात साल के लिए लेते हो तो ब्याज के रूप में तुम्हें करीब 1.55 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे यानी कार की एक्स-शोरूम कीमत और बाकी चार्जेज मिलाकर Maruti Eeco तुम्हें कुल करीब 7.95 लाख रुपये में पड़ेगी।
मुकाबला और क्यों है खास
Eeco की असली खासियत यह है कि इस प्राइस रेंज में इसका कोई डायरेक्ट कॉम्पिटिटर नहीं है यह एकमात्र ऐसी वैन है जिसमें 7 लोगों के बैठने का ऑप्शन मिलता है कम कीमत भरोसेमंद इंजन और बड़ी फैमिली के लिए स्पेस – यही इसे मार्केट में यूनिक बनाता है हालांकि अगर सात सीटर और कीमत को देखा जाए तो Renault Triber ही एक ऐसा मॉडल है ।


