AutomobileCars News

Maruti Suzuki Wagon R सिर्फ ₹1.99 लाख में मिलेगी शानदार गाड़ी ,जानिए इंजन और फीचर्स

taza trust
Follow
On: Saturday, July 26, 2025 1:51 AM
Maruti Suzuki Wagon R सिर्फ ₹1.99 लाख में मिलेगी शानदार गाड़ी ,जानिए इंजन और फीचर्स Join WhatsApp Channel

Maruti Suzuki Wagon R: सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R को 2025 में नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। इस नई वैगन आर में शानदार बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे कि दमदार माइलेज, एडवांस फीचर्स और बेहतर सेफ्टी। कार अब पहले से ज्यादा स्मार्ट, कंफर्टेबल और फैमिली फ्रेंडली हो गई है।

इसके डिजाइन को काफी अच्छा बनाया है  और इसमें मिलने वाला नया इंजन पावर और एफिशिएंसी का बेहतरीन बैलेंस देगा। अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो कम बजट में शानदार चलती हो, कम पेट्रोल खर्च करे और परिवार के लिए एकदम अच्छी चॉइस हो तो Wagon R 2025 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है 

Maruti Suzuki Wagon R Look

नई Wagon R के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। फ्रंट में अब नई ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप और DRLs दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। पीछे की ओर स्टाइलिश टेललैंप और नया बम्पर इसे और ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं। इसके अलॉय व्हील्स भी अब नए डिजाइन में आए हैं जो इसके लुक को प्रीमियम टच देते हैं।

मारुति सुजुकी वैगन आर इंजन और परफॉर्मेंस

दोस्तों बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जाता है जो की BS6 फेज 2 मानकों पर आधारित होता है यह इंजन स्मूथ और ड्राइविंग के साथ-साथ अच्छा माइलेज देने में अच्छी क्षमता रखता है इसके साथ ही यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलती है इसमें आपको पेट्रोल के अलावा सीएनजी वजन भी देखने के लिए मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Baleno 2025: भारतीय बाजार में दमदार लुक के साथ पेश है मारुति की शानदार माइलेज वाली गाड़ी

मारुति सुजुकी वैगन आर माइलेज कैसा है

जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि मारुति माइलेज के नाम पर भारत की सबसे पहले और भरोसेमंद गाड़ी मानी जाती है क्योंकि मारुति सुजुकी की हर गाड़ी का माइलेज और गाड़ियों से काफी अच्छा होता है इस गाड़ी में आपको लगभग लगभग 24 kmp तक का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है वही हम सीएनजी वर्जन की बात करें जिसमें आपको33 km/kg का माइलेज देखने के लिए मिल जाएगा।

वैगन आर मिलने वाले स्मार्ट फीचर

मारुति की लॉन्च हो रही वेगनर की इस नई गाड़ी में आपको काफी शानदार शानदार स्मार्ट फीचर देखने के लिए मिल जाते हैं दोस्तों इस गाड़ी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल प्ले साथी इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लासमेट USB चार्जिंग और काफी ऐसे नए स्मार्ट फीचर मारुति की इस नई वेगनर में आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत क्या है

अगर दोस्तों आप मारुति की इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹1.99 लाख के डाउन पेमेंट पर Maruti Suzuki Wagon R 2025 को खरीद सकते हैं। बाकी की राशि बैंक लोन के तहत चुकानी होगी। Wagon R 2025 की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.70 लाख से शुरू होती है। डाउन पेमेंट ₹1.99 लाख देने के बाद बची हुई रकम बैंक लोन के जरिए चुकाई जाती है, जिस पर करीब 9% का ब्याज लगेगा। लोन की अवधि और EMI की राशि आपकी पसंद और बैंक की शर्तों पर निर्भर करेगी। आमतौर पर 3 से 5 साल की लोन पर EMI बनती है।

आप भी Maruti Suzuki Wagon R 2025 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले सलाह यही है कि आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम पर जाकर डीलरशिप से सीधे संपर्क करें। वहां आपको इस गाड़ी के वेरिएंट्स, ऑन-रोड कीमत, फाइनेंस स्कीम्स, एक्सचेंज ऑफर और EMI प्लान जैसी हर जरूरी जानकारी दी जाएगी।

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment