Maruti Victoris SUV पर GST कटौती का सीधा असर देखने को मिल सकता है पहले जहां इस कार पर 28% तक GST लागू होता था अब इसे घटाकर 18% किए जाने का प्रस्ताव है इसका मतलब है कि Victoris की कीमत 70,000 से 1 लाख रुपये तक कम हो सकती है इतनी बड़ी कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा खासकर मिडिल क्लास परिवारों को जो लंबे समय से कार खरीदने का सोच रहे थे।
कीमत कम होने का असर सिर्फ खरीदारी पर ही नहीं बल्कि EMI पर भी पड़ेगा क्योंकि लोन अमाउंट घटने से मासिक किस्त भी हल्की हो जाएगी त्योहारों के सीजन में Victoris की डिमांड तेजी से बढ़ सकती है और यह SUV अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल हो सकती है।
Table of Contents
Maruti Victoris GST Cut 2025
सरकार ने हाल ही में जो GST सुधार का फैसला लिया है उसने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई उम्मीद जगा दी है पहले छोटी और मिड-सेगमेंट कारों पर 28% तक का GST लगता था जिसकी वजह से कीमतें काफी ज्यादा हो जाती थीं अब प्रस्ताव है कि इस टैक्स को घटाकर 18% कर दिया जाए इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा खासकर उन लोगों के लिए यह बड़ी राहत होगी जो लंबे समय से कार खरीदने की सोच रहे थे लेकिन बढ़ी कीमतों की वजह से रुक गए थे।

Maruti Victoris क्यों है चर्चा में?
मारुति ने हाल ही में अपनी नई SUV Victoris को पेश किया है जो फीचर्स और डिजाइन के मामले में काफी चर्चित हो चुकी है Victoris को एक प्रीमियम मिड-साइज़ SUV के तौर पर देखा जा रहा है जो ग्राहकों को स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों देती है इसकी कीमतें वैसे ही ग्राहकों को आकर्षित कर रही थीं लेकिन GST कटौती की वजह से अब यह कार और भी किफायती हो सकती है यही वजह है कि Victoris इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है।

Source Twitter @NDTV Profit
कितनी घटेगी कीमत?
अब सबसे अहम सवाल यह है कि GST कटौती के बाद Victoris कितनी सस्ती होगी मान लीजिए इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये है अभी टैक्स दर 28% होने की वजह से इसमें करीब 2.8 लाख रुपये टैक्स जुड़ जाता है अगर नई दर 18% लागू होती है तो टैक्स घटकर करीब 1.8 लाख रुपये रह जाएगा यानी ग्राहकों को सीधा फायदा 70,000 से 1 लाख रुपये तक का हो सकता है।
त्योहारों के सीजन में बढ़ेगी डिमांड
भारत में त्योहारों का सीजन वैसे भी कारों और बाइक्स की बिक्री के लिए सबसे अहम समय माना जाता है ऐसे में अगर Victoris की कीमत GST कटौती से घटती है तो इसकी डिमांड त्योहारों में कई गुना बढ़ सकती है लोग दिवाली या नवरात्रि जैसे मौकों पर नई गाड़ी लेना शुभ मानते हैं इस वजह से Maruti Victoris त्योहारों का बड़ा अच्छा बना सकती है।
EMI और लोन पर असर
सिर्फ कीमत घटने का ही फायदा नहीं होगा बल्कि EMI पर भी असर पड़ेगा मान लीजिए किसी ने Victoris के लिए कार लोन लिया है तो कीमत घटने से लोन अमाउंट भी कम होगा इसका मतलब है कि EMI भी घट जाएगी बैंक और NBFC भी ग्राहकों को इस मौके पर खास ऑफर दे सकते हैं यानी एक ग्राहक को डबल फायदा मिलेगा।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय
ऑटो इंडस्ट्री के विशेषज्ञ मानते हैं कि GST कटौती का सबसे बड़ा फायदा छोटे और मिड-सेगमेंट कारों को होगा बड़ी कारों पर अभी भी 40% तक का टैक्स लागू हो सकता है इसलिए Victoris जैसी मिड-सेगमेंट SUV ज्यादा लाभ में रहेगी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फैसला भारत में कारों की डिमांड को फिर से पटरी पर ला सकता है पिछले कुछ सालों में लगातार महंगाई और महंगे लोन की वजह से बिक्री प्रभावित हो रही थी।
