AutomobileCars News

Renault India रेनॉल्ट ने दिया भरोसा E20 फ्यूल से गाड़ियों को कोई बड़ी दिक्कत नहीं

taza trust
Follow
On: Thursday, August 28, 2025 9:29 AM
Renault India रेनॉल्ट ने दिया भरोसा E20 फ्यूल से गाड़ियों को कोई बड़ी दिक्कत नहीं Join WhatsApp Channel

Renault India : E20 फ्यूल को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और ग्राहकों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं कई लोग मानते हैं कि 20% इथेनॉल मिला पेट्रोल (E20) गाड़ियों की माइलेज घटा देता है और इंजन पर बुरा असर डालता है ऐसे माहौल में Renault India ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है।

कंपनी का कहना है कि उनकी E10 कंप्लायंट गाड़ियां बिना किसी परेशानी के E20 फ्यूल पर चल सकती हैं IOC और ARAI के टेस्ट नतीजों ने भी यह साबित किया कि इससे इंजन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता हां माइलेज में थोड़ी कमी जरूर हो सकती है लेकिन इसके फायदे बड़े हैं E20 फ्यूल से प्रदूषण कम होगा और देश की तेल पर निर्भरता घटेगी Renault India ने यह साफ किया कि उनकी गाड़ियों में यह बदलाव किसी दिक्कत का कारण नहीं बनेगा।

Renault India का बड़ा बयान

Renault India ने साफ शब्दों में कहा है कि उनकी गाड़ियां E10 मानक पर तैयार की गई हैं और इनमें E20 फ्यूल का इस्तेमाल करने से कोई खास परेशानी नहीं होगी यानी अगर आपकी कार Renault की है तो आप निश्चिंत होकर E20 फ्यूल डलवा सकते हैं

यह बयान ऐसे समय आया है जब लोग सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें कर रहे थे कि गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में कमी आ रही है Renault का कहना है कि उनके वाहन इस बदलाव को संभालने में सक्षम हैं और ग्राहकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

भारत में E20 फ्यूल को लेकर लोग

दोस्त, तुमने भी सोशल मीडिया पर देखा होगा कि इन दिनों E20 फ्यूल को लेकर खूब चर्चा हो रही है लोग कह रहे हैं कि अगर पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिला दिया गया तो गाड़ी की माइलेज कम हो जाएगी और इंजन जल्दी खराब होने लगेगा इस तरह की बातें सुनकर कई ग्राहकों के मन में डर बैठ गया है लेकिन हकीकत हमेशा अफवाहों से थोड़ी अलग होती है यही वजह है कि अब Renault India सामने आकर ग्राहकों को भरोसा दिला रही है कि उनकी गाड़ियों पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।

IOC और ARAI का टेस्ट

अब बात करते हैं उस टेस्ट की जो Renault India के दावे को मजबूत बनाता है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने मिलकर एक खास टेस्ट किया इस टेस्ट में E10 कंप्लायंट गाड़ियों को E20 फ्यूल पर चलाकर देखा गया रिजल्ट यही निकला कि गाड़ियों पर इसका कोई बड़ा नेगेटिव असर नहीं पड़ा इंजन की परफॉर्मेंस लगभग वैसी ही रही और सुरक्षा को लेकर भी कोई खतरा सामने नहीं आया यही वजह है कि Renault को पूरा भरोसा है कि उनकी गाड़ियां इस ईंधन पर आसानी से चल सकती हैं।

सोशल मीडिया और लोगों की दुविधा

आजकल हर चीज पर सोशल मीडिया पर राय जरूर बनती है और E20 फ्यूल के मामले में भी यही हुआ कुछ लोगों ने कहा कि उनकी गाड़ी की माइलेज 7% तक कम हो गई तो कुछ ने दावा किया कि पार्ट्स जल्दी खराब हो रहे हैं हालांकि पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और एक्सपर्ट्स ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं हां यह सही है कि माइलेज में थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन नुकसान उतना बड़ा नहीं है जितना बताया जा रहा है इसके उलट इससे पर्यावरण को काफी फायदा होगा।

Renault की मौजूदा गाड़ियां

Renault India फिलहाल भारतीय बाजार में तीन मॉडल बेच रही है – Kwid हैचबैक Triber MPV और Kiger SUV हाल ही में कंपनी ने Kiger SUV का नया मॉडल लॉन्च किया है जो पहले से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न फीचर्स से लैस है इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है पनी का कहना है कि उनके मौजूदा सभी मॉडल E20 फ्यूल के हिसाब से तैयार हैं और ग्राहकों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

E20 फ्यूल का असली फायदा

अब जरा समझते हैं कि सरकार क्यों E20 फ्यूल को बढ़ावा दे रही है असल में E20 का मतलब है पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाना यह इथेनॉल गन्ने और मक्के जैसी फसलों से तैयार किया जाता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे प्रदूषण काफी हद तक कम होता है और देश की विदेशी तेल पर निर्भरता घटती है यानी लंबी अवधि में यह कदम देश की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है।

Renault India रेनॉल्ट ने दिया भरोसा E20 फ्यूल से गाड़ियों को कोई बड़ी दिक्कत नहीं

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: