Sanjay Ghodawat Net Worth: भारत में अरबपतियों और उनके लग्ज़री शौक की कहानियाँ अक्सर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार संजय घोड़ावत ने कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और अरबपति Sanjay Ghodawat ने हाल ही में एक साथ तीन Rolls Royce कारें खरीदी हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये है इसमें शामिल हैं Rolls Royce Cullinan Series II Ghost Series II और Spectre EV।
उनकी यह खरीदारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हर जगह उनके कार कलेक्शन की चर्चा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर Sanjay Ghodawat Net Worth कितनी है और वह इतना बड़ा खर्च कैसे कर पाए? संजय घोड़ावत संजय घोड़ावत ग्रुप (SGG) के चेयरमैन हैं और उनका बिज़नेस कई सेक्टर्स जैसे एनर्जी एविएशन FMCG फूड प्रोसेसिंग और एजुकेशन में फैला हुआ है।
उनकी नेट वर्थ अरबों रुपये में है और यही वजह है कि लग्ज़री कारों का इतना बड़ा कलेक्शन रखना उनके लिए आसान है यह कहानी सिर्फ कारों के बारे में नहीं बल्कि एक भारतीय अरबपति की सफलता और उनके शानदार लाइफस्टाइल की झलक दिखाती है।
Table of Contents
Sanjay Ghodawat Net Worth
दोस्तों सोचो अगर कोई एक Rolls Royce खरीद ले तो वह कितनी बड़ी बात होती है लेकिन अरबपति Sanjay Ghodawat ने तो एक साथ तीन Rolls Royce कारें खरीदकर हर किसी को चौंका दिया इन तीनों गाड़ियों की कुल कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये है सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में वह अपनी नई कारों – Cullinan Series II Ghost Series II और Spectre EV – के बीच खड़े नजर आ रहे हैं यही वजह है कि अब लोग सिर्फ उनकी कारों पर ही नहीं बल्कि Sanjay Ghodawat Net Worth पर भी चर्चा कर रहे हैं।
कौन हैं संजय घोड़ावत?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह शख्स कौन हैं तो मैं आपको बताता हूँ संजय घोड़ावत महाराष्ट्र के कोल्हापुर के अरबपति बिजनेसमैन हैं और संजय घोड़ावत ग्रुप (SGG) के चेयरमैन हैं उनका बिज़नेस कई क्षेत्रों में फैला हुआ है जैसे एनर्जी एविएशन FMCG प्रोडक्ट्स फूड प्रोसेसिंग और एजुकेशन वह Sanjay Ghodawat University के भी चेयरमैन हैं उनकी मेहनत और विज़न ने उन्हें भारत के सफलतम इंडस्ट्रियलिस्ट्स में शामिल कर दिया है यही वजह है कि जब लोग उनकी कार कलेक्शन देखते हैं तो सबसे पहले Sanjay Ghodawat Net Worth जानना चाहते हैं।

रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज़
अब बात करते हैं उनकी पहली लग्ज़री गाड़ी की जो है Rolls Royce Cullinan Series II यह दुनिया की सबसे लग्ज़री SUVs में से एक मानी जाती है इसमें नए डिजाइन की LED हेडलाइट्स L-शेप DRLs और दमदार ग्रिल मिलती है 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन वाली यह SUV 571 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क देती है इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10.50 करोड़ रुपये है सोचो भाई जब ऐसी SUV किसी के पास हो तो उसकी शान अपने आप बढ़ जाती है और यह सिर्फ Sanjay Ghodawat Net Worth की वजह से ही संभव है।

रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज़
दूसरी कार है Rolls Royce Ghost Series II जो Ghost का अपडेटेड वर्जन है इसमें नया बंपर नई हेडलाइट्स और शानदार अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें भी 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन है जो 563 bhp पावर और 850 Nm टॉर्क देता है इस लग्ज़री कार की शुरुआती कीमत लगभग 8.95 करोड़ रुपये है यह कार अपने स्मूद ड्राइविंग अनुभव और शानदार कंफर्ट के लिए जानी जाती है यही वजह है कि इसे खरीदना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है लेकिन Sanjay Ghodawat Net Worth इतनी ऊंची है कि उनके लिए यह एकदम आसान साबित हुआ।

रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे ईवी
अब आती है उनकी तीसरी और सबसे खास गाड़ी – Rolls Royce Spectre EV यह Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार है और लग्ज़री व टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मानी जाती है इसमें 102 kWh की बैटरी है जो लगभग 530 किमी की रेंज देती है ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह कार 585 bhp पावर और 900 Nm टॉर्क देती है सिर्फ 4.5 सेकंड में यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है इसकी शुरुआती कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है यह कार साफ दिखाती है कि Sanjay Ghodawat Net Worth उन्हें कितनी ऊंचाइयों तक ले गई है।