Automobile Cars News

Skoda Kushaq Facelift: नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ फिर नजर आई ये SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

taza trust
Follow
On: Monday, August 4, 2025 4:43 PM
Skoda Kushaq Facelift नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ फिर नजर आई ये SUV, जानिए कब होगी लॉन्च Join WhatsApp Channel

Skoda Kushaq Facelift: स्कोडा इंडिया अपनी 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारतीय बाजार में तेजी से पकड़ बना रही है और अब कंपनी स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जिसमें इसका टॉप वेरिएंट ‘मॉन्टे कार्लो’ रेड कलर में नजर आया। इस फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जैसे नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर, कनेक्टेड टेललाइट्स और नए अलॉय व्हील्स।

साथ ही इसमें अब एडवांस्ड ADAS टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे हाईटेक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह पहले की तरह 1.0L और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट को भारत में फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर 2025 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। जानिए इस अपकमिंग SUV में और क्या-क्या नया मिलने वाला है, और क्यों यह मिड-साइज सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Skoda Kushaq Facelift

स्कोडा इंडिया अपनी 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारतीय बाजार में तेजी से अपने पैर जमा रही है। इस रणनीति का उद्देश्य भारत जैसे उभरते मार्केट में लोकलाइजेशन और किफायती प्रोडक्ट्स के ज़रिए ब्रांड को मजबूत करना है। इसी के तहत कंपनी ने पहले स्कोडा कुशाक को पेश किया था, और अब उसी का फेसलिफ्ट वर्जन सामने आने वाला है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी कुशाक फेसलिफ्ट

हाल ही में स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो टेस्टिंग के दौरान ली गईं। इसमें इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट ‘Monte Carlo’ रेड शेड में नजर आया है। इन स्पाई शॉट्स से यह स्पष्ट होता है कि गाड़ी के फ्रंट और रियर हिस्से में डिजाइन को अपडेट किया गया है। जबकि साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही रखा गया है।

डिजाइन में होंगे ये बड़े बदलाव

नए डिजाइन में खासकर फ्रंट और बैक साइड पर ध्यान दिया गया है। सामने की तरफ बड़ा ग्रिल, नया बंपर और पुराने हेडलाइट सेटअप के साथ एक फ्रेश लुक दिया गया है। वहीं रियर में अब कनेक्टेड टेललाइट्स मिलेंगी जो इसे और भी मॉडर्न बनाती हैं। साथ ही नया गनमेटल ग्रे अलॉय व्हील डिजाइन और रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।

फीचर्स में जबरदस्त अपग्रेड

स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में अब कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं जो इसे और प्रीमियम बनाएंगे। इसमें 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स और ADAS टेक्नोलॉजी शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा मौजूदा फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स और 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग भी उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़े:- Tata Punch New Car Model 2025: लाख रुपए की कीमत पर स्टाइलिश SUV अब और भी दमदार जानिए फीचर्स और कीमत

इंजन ऑप्शन में नहीं होगा कोई बदलाव

जहाँ डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किया जा रहा है, वहीं इंजन सेक्शन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही दो इंजन ऑप्शन्स दिए जाएंगे – एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (117bhp और 178Nm) और दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (148bhp और 250Nm)। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे।

कब तक हो सकती है लॉन्च?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट को भारत में फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी SUVs को सीधी टक्कर देगी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹11 लाख से शुरू हो सकती है।

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: