AutomobileCars News

Tata Punch Flex Fuel: अब पेट्रोल नहीं, सिर्फ इथेनॉल पर दौड़ेगी देश की नंबर-1 SUV

taza trust
Follow
On: Friday, September 5, 2025 2:06 PM
Tata Punch Flex Fuel अब पेट्रोल नहीं, सिर्फ इथेनॉल पर दौड़ेगी देश की नंबर-1 SUV Join WhatsApp Channel

Tata Punch Flex Fuel: भारत में कारों का भविष्य अब और भी हरित और सस्ता होने जा रहा है टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी सबसे लोकप्रिय कार टाटा पंच का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल शोकेस किया है जो 100% इथेनॉल पर चलने वाली भारत की पहली बजट SUV मानी जा रही है टाटा पंच Flex Fuel न सिर्फ ग्राहकों के लिए जेब पर हल्की होगी बल्कि देश के कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी अहम भूमिका निभाएगी फिलहाल टाटा पंच के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स 6 लाख से 10.32 लाख रुपये की रेंज में बिक रहे हैं और Punch EV की कीमतें 9.99 लाख से 14.29 लाख रुपये तक जाती हैं।

माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में कंपनी इसका फ्लेक्स फ्यूल अवतार भी लॉन्च कर सकती है इस कार में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को अपग्रेड कर E100 फ्यूल कंप्लायंट बनाया गया है जिससे यह सिर्फ इथेनॉल पर ही चल सकेगी दुनियाभर में इथेनॉल को वैकल्पिक ईंधन के रूप में तेजी से अपनाया जा रहा है और भारत में भी सरकार इस पर लगातार जोर दे रही है।

Tata Punch Flex Fuel

दोस्तों ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने अपने कई शानदार मॉडल पेश किए इनमें टाटा अविन्या एक्स सिएरा और सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली Punch Flex Fuel रही यह कार इसलिए खास है क्योंकि यह पूरी तरह इथेनॉल पर चल सकती है यानी अब आपकी ड्राइविंग न सिर्फ सस्ती होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा सोचिए पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिलना और साथ ही प्रकृति को भी फायदा पहुंचना दोनों फायदे एक साथ मिलेगा।

Tata Punch Flex Fuel अब पेट्रोल नहीं, सिर्फ इथेनॉल पर दौड़ेगी देश की नंबर-1 SUV (2)

क्यों खास है Flex Fuel तकनीक?

Flex Fuel तकनीक दरअसल भविष्य की गाड़ियों के लिए बड़ा कदम है इसमें कार को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वह पेट्रोल की बजाय इथेनॉल पर चल सके इथेनॉल एक क्लीन फ्यूल है और यह देश में आसानी से बनाया जा सकता है मारुति और हुंडई जैसी कंपनियां पहले ही इस तकनीक पर काम कर रही हैं और अब टाटा ने Punch Flex Fuel के साथ इस रेस में कदम रखा है टाटा का कहना है कि इस गाड़ी से न सिर्फ ग्राहक का खर्च कम होगा बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

Tata Punch Flex Fuel अब पेट्रोल नहीं, सिर्फ इथेनॉल पर दौड़ेगी देश की नंबर-1 SUV (1)

इंजन और टेक्निकल अपडेट्स

टाटा पंच Flex Fuel में कंपनी ने अपने मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को अपग्रेड किया है इस अपग्रेड के बाद यह इंजन E100 फ्यूल कंप्लायंट बन जाएगा मतलब यह कार 100% इथेनॉल पर भी आसानी से चलाई जा सकती है कंपनी ने इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किया है जहां इथेनॉल की उपलब्धता लगातार बढ़ रही है यह बदलाव न केवल ड्राइविंग को स्मूथ बनाएगा बल्कि आने वाले सालों में पेट्रोल पर निर्भरता भी घटा देगा।

Tata Punch Flex Fuel की कीमत

अगर हम मौजूदा Tata Punch की बात करें तो इसके पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स की कीमतें 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती हैं वहीं Tata Punch EV की कीमतें 9.99 लाख से 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती हैं अब जब Flex Fuel मॉडल आएगा तो उम्मीद है कि इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली रखी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

कब लॉन्च होगी Tata Punch Flex Fuel?

यह सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर यह कार कब तक बाजार में आएगी अभी तक टाटा मोटर्स ने Punch Flex Fuel की लॉन्च डेट ऑफिशियल तौर पर घोषित नहीं की है लेकिन ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के बाद माना जा रहा है कि यह कार बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है कंपनी चाहती है कि आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत के बाजार में पेश किया जाए।

ग्राहकों के लिए क्या होगा फायदा?

दोस्तों, जब कार इथेनॉल पर चलेगी तो सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों की जेब को होगा इथेनॉल की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले कम होती है यानी फ्यूल पर खर्च कम होगा और ड्राइविंग का मज़ा दोगुना साथ ही यह पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में मदद करेगी ऐसे में Tata Punch Flex Fuel उन लोगों के लिए खास साबित होगी जो बजट के साथ-साथ नेचर का भी ध्यान रखना चाहते हैं।

Tata Punch Flex Fuel अब पेट्रोल नहीं, सिर्फ इथेनॉल पर दौड़ेगी देश की नंबर-1 SUV

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: