Automobile Bikes News

Two Wheeler GST Cut 2025: से ग्राहकों को बड़ा फायदा दिवाली पर सस्ता होगा बाइक खरीदना

taza trust
Follow
On: Monday, August 18, 2025 7:37 AM
Two Wheeler GST Cut 2025 से ग्राहकों को बड़ा फायदा दिवाली पर सस्ता होगा बाइक खरीदना Join WhatsApp Channel

Two Wheeler GST Cut 2025: भारत में दिवाली 2025 ग्राहकों के लिए खास गिफ्ट लेकर आ सकती है रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार टू-व्हीलर (बाइक और स्कूटर) पर GST घटाकर 28% से सिर्फ 18% करने की तैयारी कर रही है इस कदम कोदोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती 2025 कहा जा रहा है फिलहाल पेट्रोल बाइकों पर 28% GST लगता है जबकि 350cc से ऊपर की बाइकों पर 31% तक टैक्स देना पड़ता है लेकिन नई पॉलिसी लागू होते ही टैक्स सिर्फ 18% रह जाएगा।

इससे बाइकों और स्कूटरों की कीमत हजारों रुपये तक कम हो जाएगी SIAM और ऑटो कंपनियां लंबे समय से मांग कर रही थीं कि टू-व्हीलर को “जरूरी साधन” की तरह देखा जाए यह बदलाव न सिर्फ ग्राहकों की जेब हल्की करेगा बल्कि कंपनियों की बिक्री बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा अगर सरकार दिवाली से पहले Two-Wheeler GST Cut 2025 लागू कर देती है, तो ग्रामीण और मिडिल क्लास मार्केट में टू-व्हीलर की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है यह कदम ग्राहकों कंपनियों और सरकार – तीनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

Two Wheeler GST Cut 2025

भारत सरकार दिवाली तक टू-व्हीलर की कीमतें घटाने की योजना बना रही है फिलहाल बाइकों और स्कूटरों पर 28% GST लगाया जाता है वहीं, 350cc से ऊपर की बाइकों पर 3% अतिरिक्त सेस लगने से यह टैक्स 31% तक पहुंच जाता है ऐसे में आम ग्राहकों के लिए टू-व्हीलर खरीदना महंगा साबित हो रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार Two-Wheeler GST Cut 2025 लागू करने जा रही है जिससे टैक्स घटकर केवल 18% रह जाएगा इससे स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों की कीमतें पहले से काफी कम हो जाएंगी।

Two Wheeler GST Cut 2025: से ग्राहकों को बड़ा फायदा दिवाली पर सस्ता होगा बाइक खरीदना

GST 2.0 से क्या होगा बदलाव

सरकार GST 2.0 के तहत पूरे टैक्स ढांचे को सरल बनाने जा रही है इसमें सिर्फ दो स्लैब होंगे – 5% और 18% यानी टू-व्हीलर अब सीधे 18% स्लैब में आ जाएंगे इस बदलाव को Two-Wheeler GST Cut 2025 का नाम दिया जा रहा है।

फिलहाल जिस बाइक पर 28% टैक्स लगता है, वहां ग्राहक को अब केवल 18% टैक्स देना होगा यहां तक कि 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइकों पर भी टैक्स 31% से घटकर केवल 18% रह जाएगा यह फैसला बाजार में बाइकों और स्कूटरों को पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना देगा।

क्यों जरूरी है यह कदम

भारत में बाइक और स्कूटर रोजमर्रा की जरूरत हैं न कि कोई लक्जरी लाखों लोग रोजाना ऑफिस कामकाज और ट्रांसपोर्ट के लिए टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं इसके बावजूद अब तक सरकार ने इन्हें “लक्जरी आइटम” मानकर भारी टैक्स लगाया हुआ था।

SIAM और Hero MotoCorp जैसी कंपनियां लंबे समय से मांग कर रही थीं कि इन्हें “जरूरी साधन” माना जाए अब अगर Two-Wheeler GST Cut 2025 लागू होता है तो ग्राहकों को राहत मिलेगी और यह कदम लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।

ग्राहकों को कितना होगा फायदा

अगर सरकार टू-व्हीलर पर GST घटाकर 18% कर देती है, तो ग्राहकों को हजारों रुपये की बचत होगी उदाहरण के लिए अगर किसी बाइक की कीमत 1 लाख रुपये है तो अभी उस पर करीब 28,000 रुपये टैक्स लगता है लेकिन Two-Wheeler GST Cut 2025 के बाद यही टैक्स सिर्फ 18,000 रुपये रह जाएगा यानी ग्राहकों को करीब 10,000 रुपये तक सीधी बचत होगी यही नहीं हाई-CC वाली बाइकों पर भी लाखों रुपये तक की कीमत घट सकती है।

दोपहिया वाहनों पर जीएसटी में कटौती लागू

अगर सरकार दिवाली तक Two-Wheeler GST Cut 2025 लागू कर देती है, तो यह करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा त्योहारों पर बाइक और स्कूटर खरीदने का क्रेज पहले से ही ज्यादा होता है कीमतें घटने से लोग बड़ी संख्या में नई बाइक और स्कूटर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :- 124cc  दमदार इंजन के साथ लॉन्च है Honda Hornet 125 New Bike स्पोर्टी लुक के साथ शानदार कीमत

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: