AutomobileActiva News

Yamaha RayZR Sales July 2025: यामाहा के यह स्कूटर ने कम कीमत में खूब करी बिक्री पीछे छूटी FZ और R15

taza trust
Follow
On: Monday, September 22, 2025 6:19 PM
Yamaha RayZR Sales July 2025: यामाहा के यह स्कूटर ने कम कीमत में खूब करी बिक्री पीछे छूटी FZ और R15 Join WhatsApp Channel

Yamaha RayZR Sales July 2025: अगर आप यामाहा की बाइक और स्कूटर के फैन हैं तो जुलाई 2025 की सेल्स रिपोर्ट आपके लिए बहुत दिलचस्प होने वाली है Yamaha ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट जारी की है और इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि कंपनी की RayZR नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गई है हाँ वही RayZR जिसने FZ, MT15 और यहां तक कि R15 जैसे पॉपुलर मॉडलों को भी पीछे छोड़ दिया जुलाई 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,365 यूनिट्स बेचीं।

भले ही यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई 2024 के मुकाबले करीब 9.80% कम रहा लेकिन जून 2025 के मुकाबले इसमें 13.39% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली RayZR अकेले 16,421 यूनिट्स के साथ टॉप सेलर रही और इसने कंपनी की कुल बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया वहीं FZ ने 11,110 यूनिट्स के साथ अपनी स्थिर परफॉर्मेंस दिखाई और MT15 ने गिरावट के बाद शानदार रिकवरी की गई है।

R15 की बिक्री सालाना आधार पर कम हुई लेकिन महीने-दर-महीने इसकी ग्रोथ सबसे ज्यादा रही Fascino और Aerox ने भी अपना अलग रोल निभाया तो चलिए दोस्तों इस पूरी रिपोर्ट को इंसानी अंदाज़ में डिटेल से समझते हैं।

Yamaha RayZR Sales July 2025

दोस्त जब किसी कंपनी के पास कई पॉपुलर मॉडल हों तो यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है कि कौन सा सबसे आगे रहेगा लेकिन जुलाई 2025 में Yamaha RayZR ने कमाल कर दिया इसने अकेले 16,421 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई और कंपनी की कुल सेल्स में 32.60% का बड़ा योगदान दिया।

पिछले साल जुलाई 2024 के मुकाबले यह 11.78% ज्यादा रही और जून 2025 के मुकाबले भी 15.04% की ग्रोथ दिखी यानी RayZR ने साफ कर दिया कि फिलहाल वो यामाहा की सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाली राइड बाइक है।

यामाहा FZ की कितनी यूनिट्स बिकी

अब बात करते हैं Yamaha FZ की जो सालों से युवाओं और मिडल-क्लास फैमिली की पहली पसंद रही है जुलाई 2025 में FZ ने 11,110 यूनिट्स बेचीं यह पिछले साल के मुकाबले 1.33% ज्यादा और जून 2025 की तुलना में 3.19% बेहतर रही FZ की खासियत यही है कि इसकी डिमांड हमेशा स्टेबल रहती है।

यामाहा MT15 की कितनी यूनिट्स बिकी

अगर आप स्टाइल और स्पोर्टी लुक्स पसंद करते हैं तो Yamaha MT15 का नाम आपने जरूर सुना होगा जुलाई 2025 में इस बाइक ने 8,514 यूनिट्स की बिक्री की पिछले साल की तुलना में इसमें 13.70% की ग्रोथ रही और जून 2025 की तुलना में तो इसकी बिक्री 19.53% ज्यादा रही।

यानी पहले भले ही इसकी सेल्स में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन अब इसने शानदार रिकवरी करके सबका ध्यान खींच लिया। खासकर युवाओं के बीच यह बाइक अपनी डिमांड बनाए हुए है और यही कारण है कि यह फिर से यामाहा की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में ऊपर आ गई।

यामाहा R15 की कितनी यूनिट्स बिकी

दोस्तों, Yamaha R15 हमेशा से ही उन राइडर्स की पसंद रही है जो परफॉर्मेंस और प्रीमियम स्टाइल चाहते हैं जुलाई 2025 में इसने 6,623 यूनिट्स बेचीं अब अगर सालाना तुलना करें तो इसमें 23.98% की गिरावट रही, लेकिन असली सरप्राइज इसकी महीने-दर-महीने ग्रोथ में रहा जून 2025 की तुलना में R15 की बिक्री 51.21% ज्यादा रही।

यानी भले ही साल भर का आंकड़ा नीचे हो, लेकिन जुलाई में यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला मॉडल रहा। यह साफ दिखाता है कि R15 की डिमांड अब भी बरकरार है और आने वाले महीनों में यह और आगे बढ़ सकती है।

यामाहा की कितनी Fascino यूनिट्स बिकी

यामाहा के स्कूटर सेगमेंट में Fascino ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जुलाई 2025 में इसने 5,450 यूनिट्स की बिक्री की पिछले साल के मुकाबले यह 45.78% ज्यादा रही लेकिन जून 2025 के मुकाबले इसमें 11.02% की गिरावट आई गिरावट की वजह यह मानी जा रही है कि लोग इसके नए अपडेटेड मॉडल का इंतजार कर रहे थे जो अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ।

वहीं Aerox की बात करें तो जुलाई में इसकी बिक्री 2,239 यूनिट्स तक पहुंची हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर सेगमेंट में Aerox धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है और यामाहा की रणनीति को सपोर्ट कर रहा है।

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: