GST Cut New Car 2025: दिवाली से पहले कार खरीदने वालों के लिए सरकार की ओर से बड़ी राहत की घोषणा हुई है जीएसटी काउंसिल ने गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स स्ट्रक्चर को बदल दिया है जिससे अब कारों और बाइक्स की कीमतें पहले से कम हो जाएंगी खास बात यह है कि छोटी कारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिन गाड़ियों की लंबाई 4 मीटर से कम है और इंजन 1200cc तक है उन पर टैक्स 29% से घटकर 19% रह जाएगा इससे मारुति वैगन आर पर करीब ₹63,000, बलेनो पर ₹68,400, डिज़ायर पर ₹69,900 और टाटा पंच पर लगभग ₹59,990 तक की बचत होगी।
वहीं SUV सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन करीब ₹80,000 और हुंडई क्रेटा ₹55,585 तक सस्ती होगी बड़ी गाड़ियों में वोक्सवैगन वर्टस पर ₹1.14 लाख और महिंद्रा XUV700 पर लगभग ₹1.40 लाख तक की कीमत घट सकती है MPV सेगमेंट की लोकप्रिय कार मारुति अर्टिगा भी ₹52,140 तक सस्ती होगी ह बदलाव दिवाली तक लागू होने की उम्मीद है ।
Table of Contents
GST Cut New Car 2025
दोस्तों अगर तुम ऐसी कार लेने का सोच रहे हो जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और इंजन 1200cc तक का है तो तुम्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा पहले इन गाड़ियों पर 29% टैक्स लगता था लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 19% रह जाएगा इसका मतलब है कि मारुति वैगन आर जैसी कार करीब ₹63,000 तक सस्ती हो जाएगी मारुति बलेनो पर लगभग ₹68,400 की बचत होगी और डिज़ायर पर करीब ₹69,900 कम देने होंगे वहीं टाटा पंच भी लगभग ₹59,990 सस्ती हो जाएगी।
कॉम्पैक्ट SUVs पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
अगर तुम SUV पसंद करते हो और ज्यादा बजट नहीं है तो यह बदलाव तुम्हारे लिए बहुत काम का है खासकर 4 मीटर से छोटी SUVs जैसे टाटा नेक्सॉन की कीमत में लगभग ₹80,000 तक की कटौती हो जाएगी वहीं अगर तुम्हें थोड़ी बड़ी SUV जैसे हुंडई क्रेटा पसंद है तो उसमें भी बचत होगी, लेकिन नेक्सॉन जितनी नहीं क्रेटा पर लगभग ₹55,585 तक की कीमत घटेगी यानी जितनी छोटी SUV होगी, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा।
बड़ी SUVs और प्रीमियम कारों पर भी असर
अब अगर तुम्हारा बजट ज्यादा है और तुम बड़ी SUV या प्रीमियम कार लेना चाहते हो तो यहां भी अच्छी-खासी राहत मिलेगी वोक्सवैगन वर्टस जैसी सेडान पर करीब ₹1.14 लाख की बचत होगी वहीं महिंद्रा XUV700, जो फिलहाल मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में है उसकी कीमत लगभग ₹1.40 लाख तक घट सकती है सोचो एक ही फैसले से इतनी बड़ी रकम की बचत होना किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
MPV और फैमिली कारों के लिए भी फायदे का सौदा
अगर तुम फैमिली के लिए कार खरीदने की सोच रहे हो तो यहां भी अच्छी खबर है मारुति अर्टिगा जैसी MPV को नए टैक्स ब्रैकेट में डाल दिया गया है इससे इसकी कीमत में करीब ₹52,140 तक की कमी आएगी यानी बड़ी फैमिली वाली गाड़ियों पर भी अब ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा इससे मिडिल क्लास फैमिली को बहुत राहत मिलेगी क्योंकि अब वे कम बजट में एक अच्छी फैमिली कार खरीद पाएंगे।
दिवाली से पहले कार खरीदने का सुनहरा मौका
दोस्तों साफ है कि जीएसटी कटौती के बाद कार खरीदने का यह सबसे अच्छा वक्त है चाहे तुम्हें मारुति की छोटी कार पसंद हो टाटा की SUV हुंडई की क्रेटा या फिर महिंद्रा की XUV700, हर सेगमेंट की गाड़ियों पर बचत होगी अगर तुम थोड़े दिन और इंतज़ार कर लो और यह नया टैक्स रेट लागू हो जाए तो कार खरीदते वक्त लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हो इसलिए कहा जा सकता है कि इस दिवाली कार खरीदने का मज़ा दोगुना होने वाला है।


