AutomobileCars News

Monsoon Car Tips: बारिश में गाड़ी चला रहे हैं इन 5 गलतियों से जरूर बचें वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत

taza trust
Follow
On: Saturday, August 2, 2025 12:09 PM
Monsoon Car Tips बारिश में गाड़ी चला रहे हैं इन 5 गलतियों से जरूर बचें वरना हो सकती है Join WhatsApp Channel

Monsoon Car Tips : अगर आप बारिश के मौसम में कार चला रहे हैं, तो सावधानी बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए वो 5 आम गलतियां जो लोग बारिश में गाड़ी चलाते समय करते हैं – जैसे हाइड्रोलॉक का खतरा, पानी भरी सड़कों पर ड्राइविंग, शीशों पर फॉग की समस्या, टायर की ग्रिप की अनदेखी और तेज रफ्तार में ड्राइविंग से जुड़ी गलतियां।

साथ ही जानें कि हजार्ड लाइट्स का सही इस्तेमाल क्या है और क्यों बारिश में पेड़ के नीचे गाड़ी पार्क करना खतरे से खाली नहीं। इस आर्टिकल में आपको मिलेगी वो सारी जरूरी जानकारी जो बारिश के मौसम में ड्राइविंग को सुरक्षित बनाती है।

Monsoon Car Tips in Hindi 2025

बारिश का मौसम अपने साथ सुहाना अहसास तो लाता है, लेकिन साथ ही लाता है कुछ खतरनाक परिस्थितियां भी खासकर जब आप सड़क पर अपनी कार लेकर निकलते हैं। भीगती सड़कों, भरे हुए गड्ढों और अचानक कम होती विजिबिलिटी के बीच एक छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार बारिश में भी सही-सलामत चले और आपका सफर सुरक्षित रहे, तो आपको कुछ आम लेकिन खतरनाक गलतियों से बचना होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे वो 5 बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग बरसात में ड्राइविंग के दौरान करते हैं, और जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए।

गाड़ी चलाते हुए ‘हजार्ड लाइट्स’ का गलत इस्तेमाल

बरसात के समय लोग अक्सर अपनी कार की हजार्ड लाइट्स यानी इमरजेंसी लाइट्स को ऑन कर देते हैं, यह सोचकर कि इससे उन्हें या दूसरों को आसानी होगी। लेकिन यह सोच गलत है। दरअसल, हजार्ड लाइट्स का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी की स्थिति में किया जाना चाहिए – जैसे कि आपकी कार खराब हो गई हो या कोई एक्सीडेंट हो गया हो।

अगर बारिश में आप इन लाइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पीछे आ रहे वाहन चालकों को कंफ्यूजन हो सकता है। इसके बजाय हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स का प्रयोग करें। इससे विजिबिलिटी भी बनी रहेगी और ट्रैफिक में भ्रम की स्थिति भी नहीं बनेगी।

Monsoon Car Tips: बारिश में गाड़ी चला रहे हैं इन 5 गलतियों से जरूर बचें वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत
Monsoon Car Tips: बारिश में गाड़ी चला रहे हैं इन 5 गलतियों से जरूर बचें वरना हो सकती है बड़ी मुसीबत

पानी भरी सड़कों पर गाड़ी ले जाना बहुत बड़ी गलती

जब शहर की सड़कों पर पानी भरा होता है तो कुछ लोगों को लगता है कि ‘अरे, इतनी सी गहराई में क्या फर्क पड़ेगा?’ लेकिन यही सोच सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। पानी का लेवल अनुमान से ज्यादा हो सकता है और कहीं कोई गड्ढा या मैनहोल खुला हो सकता है – जो आपकी गाड़ी के लिए जानलेवा बन सकता है।

अगर पानी इंजन या एग्जॉस्ट तक पहुंच गया, तो आपकी कार अचानक बंद हो सकती है। इससे ना सिर्फ आपको सड़क पर फंसना पड़ सकता है, बल्कि इंजन को गंभीर नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जितना हो सके, पानी भरे रास्तों से बचने की कोशिश करें।

पानी में बंद हो गई गाड़ी फिर से स्टार्ट ना करें

अगर गलती से आपकी कार पानी में जाकर बंद हो गई है, तो उसे फिर से स्टार्ट करने की भूल कभी मत करें। इस सिचुएशन को हाइड्रोलॉक कहते हैं, जिसमें पानी इंजन के सिलेंडर में घुस जाता है और वहां दबाव बनने लगता है। अगर ऐसे में इंजन स्टार्ट किया जाए, तो इंजन सीज हो सकता है यानी पूरी तरह से खराब।

इंजन रिपेयर करवाना काफी महंगा हो सकता है। बेहतर यही होगा कि आप तुरंत टो ट्रक या मैकेनिक की सहायता लें और खुद से कोई रिस्क न लें।

यह भी पढ़े: Hero HF Deluxe Pro New Bike 2025 : 70 kmpl के शानदार माइलेज में मिलेगा स्मार्ट नए टेक्नोलॉजी फीचर

पानी में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना

कई बार लोगों को बारिश में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पानी के बीच से निकलने का रोमांच अच्छा लगता है, लेकिन यह न केवल गाड़ी के लिए नुकसानदायक है, बल्कि आपके आसपास चल रहे लोगों और दूसरे वाहनों के लिए भी खतरे की घंटी हो सकता है।

तेज रफ्तार में पानी से गुजरते हुए कार के टायर की सड़क पर पकड़ छूट सकती है। इससे गाड़ी हाइड्रोप्लेनिंग का शिकार हो जाती है यानी टायर सतह से उठ जाते हैं और गाड़ी फिसल सकती है। ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा धीरे और कंट्रोल में गाड़ी चलाएं।

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment