Honda Shine Electric New Bike: भारत में अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक Shine का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में है हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए फोटो ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी इस नए मॉडल पर काम कर रही फोटो की डिटेल से पता चला है कि Honda Shine Electric मौजूदा शाइन पेट्रोल वर्जन के फ्रेम और डिजाइन पर ही बेस्ड होगी इसमें कॉम्पैक्ट मोटर सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स और ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा।
इस बाइक में बैटरियों को इस तरह लगाया गया है कि इंजन जैसा लुक बना रहे और बाइक का बैलेंस सही रहे यह सेटअप प्रोडक्शन कॉस्ट को कम करेगा और ग्राहकों को किफायती कीमत में एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का ऑप्शन देगा Honda पहले ही Activa Electric और QC1 लॉन्च कर चुकी है और अब Shine Electric भारतीय बाजार में Hero TVS और Ola जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देने आ रही है लॉन्च 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में हो सकता है और कीमत करीब ₹1.20–1.40 लाख तक रहने की उम्मीद है।
Table of Contents
Honda Shine Electric New Bike
अगर तुम सोच रहे हो कि Honda ने अब जाकर इलेक्ट्रिक पर ध्यान क्यों दिया तो वजह साफ भारत में स्कूटर और बाइक दोनों ही सेगमेंट बहुत बड़े हैं होंडा ने पहले Activa Electric और QC1 स्कूटर लॉन्च किए जिससे कंपनी ने इलेक्ट्रिक मार्केट में कदम तो रखा लेकिन अब Shine जैसी बेस्ट-सेलिंग बाइक का इलेक्ट्रिक अवतार लाकर Honda अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है यह कदम कंपनी के लिए भविष्य का रास्ता खोलने वाला साबित होगा।
फोटो लीक ने बढ़ाई उम्मीदें
हाल ही में जो फोटो लीक हुआ है उसने साफ कर दिया कि Honda Shine Electric पर काम तेज़ी से चल रहा है इसमें दिखाया गया है कि बाइक मौजूदा Shine पेट्रोल वर्जन के फ्रेम पर ही बनेगी मतलब डिज़ाइन और स्ट्रक्चर लगभग वैसा ही रहेगा बस इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक होंगे यह रणनीति लागत कम रखने के लिए अपनाई गई है ताकि बाइक आम लोगों के बजट में रहे।
कैसा है इस बाइक का डिजाइन
तुम्हें याद है जब भी हम Shine को देखते हैं तो तुरंत पहचान जाते हैं? Honda चाहती है कि इलेक्ट्रिक वर्जन को देखकर भी वही फील आए फोटो की तस्वीरों में बाइक का टैंक सीट और साइड पैनल बिल्कुल Shine जैसे दिखते हैं फर्क सिर्फ इतना है कि इंजन की जगह अब कॉम्पैक्ट मोटर और बैटरी पैक नजर आएंगे Honda चाहती है कि ग्राहक बदलाव महसूस न करें बस टेक्नोलॉजी अपग्रेड हो।
बाइक में मिलने वाली पावर
फोटो में बताया गया है कि Honda Shine Electric में एक कॉम्पैक्ट मोटर दी जाएगी जिसे सिंगल-स्पीड रिडक्शन गियर से जोड़ा जाएगा मोटर के ऊपर दो लिथियम-आयन बैटरियां लगी होंगी खास बात यह है कि इन बैटरियों को झुकाव के साथ लगाया गया है ताकि यह इंजन के सिलेंडर जैसा लुक दें इससे बाइक का लुक भी स्मार्ट लगेगा और वजन का संतुलन भी बना रहेगा।
होंडा शाइन में बैटरी
Honda ने बैटरियों को फ्रेम के दोनों ओर फिट करने के लिए खास ट्रे बनाई है इन ट्रे में इलेक्ट्रिक कनेक्टर लगे होंगे जिससे बैटरियां आसानी से जुड़ जाएंगी सबसे मजेदार बात यह है कि बैटरियों के बीच में जो स्पेस छोड़ा गया है वह एयरफ्लो चैनल का काम करेगा ठंडी हवा सीधे बैटरियों और ECU तक पहुंचेगी जिससे ओवरहीटिंग की समस्या कम होगी।
रेंज और स्पीड कैसी है
Honda ने अभी तक ऑफिशियल आंकड़े नहीं बताए हैं लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि Shine Electric एक बार चार्ज करने पर करीब 120–150 किलोमीटर तक चलेगी टॉप स्पीड 80–90 किलोमीटर प्रति घंटा होने की उम्मीद है यानी यह बाइक रोज़ाना ऑफिस जाने वाले या छोटे शहरों में चलाने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होगी।


