आजकल डैशकैम (Dashcam) कार मालिकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है यह डिवाइस न केवल सड़क हादसों का सबूत देता है बल्कि कई बार बीमा क्लेम (Insurance Claim) करने में भी मदद करता है हालांकि क्या आप जानते हैं कि यही डैशकैम आपकी कार का इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट भी करवा सकता है?
दरअसल अगर कार में बाहर से फिट किया गया हार्डवायर डैशकैम शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाए और उससे आग लग जाए तो इंश्योरेंस कंपनी इसे लापरवाही मानकर आपका क्लेम खारिज कर सकती हैवहीं स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल खराबी से हुए नुकसान को कवर नहीं किया जाता।
ऐसे में कार मालिकों के सामने सवाल खड़ा होता है कि क्या डैशकैम लगाना सही है या नहीं इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि किस स्थिति में आपका इंश्योरेंस रिजेक्ट हो सकता है कौन-सा डैशकैम सेफ है और पॉलिसी में एड-ऑन कवर लेकर आप कैसे इस समस्या का हल निकाल सकते हैं अगर आप कार खरीदने या पहले से मौजूद कार में डैशकैम फिट कराने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
Table of Contents
Dashcam क्यों लगवाते हैं लोग
आजकल सड़क हादसों के मामलों में सबूत इकट्ठा करना मुश्किल होता है ऐसे में डैशकैम आपके लिए गवाह का काम करता है यह आपकी गाड़ी के आगे और पीछे का पूरा वीडियो रिकॉर्ड करता है,
जिससे यह साबित किया जा सकता है कि एक्सीडेंट आपकी गलती से नहीं हुआ यही कारण है कि बीमा क्लेम के समय कई बार डैशकैम रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

कब हो सकता है बीमा क्लेम रिजेक्ट?
अगर आपने कार में बाहर से हार्डवायर डैशकैम फिट कराया और उससे किसी वजह से शॉर्ट सर्किट होकर कार में आग लग गई तो इंश्योरेंस कंपनी इसे पॉलिसी के दायरे से बाहर मान सकती है क्योंकि स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस में ऐसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी को कवर नहीं किया जाता इसी तरह, अगर चाबी गुम हो जाए या लापरवाही से गाड़ी को नुकसान पहुंचे तो भी आपका क्लेम अस्वीकृत हो सकता है।
USB डैशकैम एक सेफ ऑप्शन
अगर आप केवल ड्राइविंग के दौरान ही कैमरा चाहते हैं, तो USB डैशकैम सबसे अच्छा विकल्प है यह तभी रिकॉर्ड करता है जब कार स्टार्ट होती है और चलते समय ही एक्टिव रहता है इसकी वजह से कार में शॉर्ट सर्किट या आग लगने की संभावना बहुत कम रहती है।

हार्डवायर डैशकैम और उसका रिस्क
हार्डवायर डैशकैम 24 घंटे एक्टिव रहता है और लगातार रिकॉर्डिंग करता है हालांकि इसका सीधा कनेक्शन कार की बैटरी और वायरिंग से होता है यही वजह है कि इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है अगर ऐसी स्थिति में आग लगती है, तो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम को लापरवाही बताकर रिजेक्ट कर सकती है।
एड-ऑन कवर समस्या का समाधान
अगर आप 24 घंटे एक्टिव डैशकैम चाहते हैं, तो अपनी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में एड-ऑन कवर लेना जरूरी है इसके लिए पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यूअल के दौरान अतिरिक्त प्रीमियम देकर कवर जोड़ा जा सकता है इसमें यह साफ लिखा होना चाहिए कि डैशकैम जैसी इलेक्ट्रिकल एक्सेसरी से हुए नुकसान को भी बीमा में शामिल किया जाएगा।