GST Cut Small Cars Bikes 2025: जीएसटी काउंसिल ने ऑटो सेक्टर को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्ट्रक्चर में अहम बदलाव किया है अब छोटी और मिड-साइज कारों 350cc तक की बाइक्स और थ्री-व्हीलर पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे यानी नवरात्रि जैसे त्योहारों पर ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा पहले जहां छोटी कार खरीदने पर टैक्स का बोझ ज्यादा था वहीं अब यह कम होकर कीमतों में भी कमी लाएगा।
खास बात यह है कि ईवीज़ पर 5% जीएसटी पहले की तरह ही रहेगा जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता और बढ़ेगी वहीं बड़ी एसयूवी और 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स अब भी ऊंचे टैक्स ब्रैकेट में रहेंगी इस फैसले से मिड-क्लास ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा और कंपनियों को भी बिक्री बढ़ाने का मौका मिलेगा सरल टैक्स स्ट्रक्चर से न केवल ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा बल्कि ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार देखने को मिलेगी।
Table of Contents
जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला
अगर तुम गाड़ी या बाइक खरीदने की सोच रहे हो तो यह खबर तुम्हें जरूर खुश कर देगी जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में बड़ा बदलाव किया है और अब वाहनों पर टैक्स स्लैब को आसान बना दिया गया है पहले अलग-अलग सेगमेंट पर 28% तक जीएसटी और ऊपर से सेस भी लगता था जिसकी वजह से कीमतें और बढ़ जाती थीं अब नए फैसले के तहत 18% का एक सीधा स्लैब लागू किया गया है यह कदम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।
छोटी और मिड-साइज कारें होंगी किफायती
तुम्हें जानकर अच्छा लगेगा कि इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा छोटी और मिड-साइज कार खरीदने वालों को होगा पहले इन कारों पर 28% टैक्स लगता था लेकिन अब यह घटकर 18% हो गया है इसका मतलब है कि एंट्री-लेवल हैचबैक सेडान और कॉम्पैक्ट SUV जैसे मॉडल अब ज्यादा किफायती दाम पर मिलेंगे इससे न केवल नए खरीदारों को फायदा होगा बल्कि सेकंड-हैंड मार्केट में भी कीमतें नीचे आ सकती हैं यह बदलाव खासकर मिडिल क्लास परिवारों को ध्यान में रखकर किया गया है ताकि वे आसानी से अपनी पसंदीदा कार खरीद सकें।

350cc तक की बाइक्स और थ्री-व्हीलर भी होंगे सस्ते
अगर तुम बाइक चलाने के शौकीन हो या रोज़ाना थ्री-व्हीलर इस्तेमाल करते हो तो यह खबर तुम्हें और भी खुश कर सकती है नई जीएसटी दरों के बाद 350cc तक की मोटरसाइकिलें और तीन पहिया वाहन भी सस्ते हो जाएंगे पहले इन पर भी 28% टैक्स लगता था जो अब घटकर 18% रह गया है यानी आने वाले समय में कम्यूटर बाइक्स से लेकर मिड-सेगमेंट की पॉपुलर बाइक्स तक सस्ती हो सकती हैं यही नहीं ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा के रेट भी घट सकते हैं।
ईवीज़ पर बरकरार रहेगा 5% जीएसटी
एक अच्छी खबर और भी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर पहले से ही सिर्फ 5% जीएसटी लागू था और अब भी यही दर जारी रहेगी यानी इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर वैसे ही सस्ते बने रहेंगे सरकार का मकसद साफ है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर शिफ्ट हों ताकि प्रदूषण घटाया जा सके और भविष्य में ईंधन पर निर्भरता कम हो इससे EV मार्केट को और बूस्ट मिलेगा और ग्राहकों के पास पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक के बीच ज्यादा एक अच्छा ऑप्शन होगा।

लग्ज़री कार और बड़ी बाइक्स पर नहीं मिलेगी राहत
अब अगर तुम सोच रहे हो कि बड़ी SUV या 350cc से ऊपर की बाइक्स भी सस्ती होंगी, तो ऐसा नहीं है इन पर अभी भी ऊंचा टैक्स लगेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन वाहनों पर करीब 40% तक का टैक्स लागू रह सकता है यानी जो लोग प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां खरीदते हैं, उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला सरकार चाहती है कि राहत उन्हीं ग्राहकों तक पहुंचे जो मिडिल क्लास से जुड़े हैं और जिनके लिए गाड़ी खरीदना एक बड़ा सपना होता है।
ग्राहकों और कंपनियों के लिए डबल फायदा
यह फैसला सिर्फ ग्राहकों के लिए ही नहीं बल्कि कंपनियों के लिए भी फायदेमंद है एक तो कीमतें कम होने से बिक्री में बढ़ोतरी होगी और दूसरा टैक्स स्ट्रक्चर आसान होने से कंपनियों को भी कॉम्प्लायंस में आसानी होगी इसका असर मार्केट में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
