Honda shine 100 DX New Bike :अगर दोस्तों आप भी एक अच्छे परफॉर्मेंस वाला टू व्हीलर बाइक वर्तमान समय में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आज मैं आप सभी के लिए एक बेस्ट टू व्हीलर बाइक लेकर आया हूं जो की होंडा कंपनी के द्वारा संचालित किया गया है। बता देना चाहता हूं। कि इस बाइक का पूरा नाम Honda shine 100 DX होने वाला है। इस बाइक को अभी के टाइम में काफी सारे लोग पसंद कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह जो बाइक है।
यह अभी तक की सबसे कम बजट में बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक बनने के लिए रेडी है क्योंकि ऑफिशियल रिपोर्ट के जरिए हमें यह बताया गया है कि इस बाइक में 98.98 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। कहां जा चुका है कि यह इंजन 7.3 एचपी की पावर के साथ 8.04 न्यूटन मीटर तक का तर्क और चार स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा जा सकता है।
Table of Contents
Honda shine 100 DX New Bike इंजन
अगर दोस्तों आपका भी बजट बहुत ही काम है। और आप इस कम बजट में एक ऐसी बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं। जो कि अभी के टाइम में काफी ज्यादा पॉपुलर हो उसे बाइक को काफी सारे लोग खरीद रहे हैं। और इसका परफॉर्मेंस काफी ज्यादा शानदार हो तो ऐसे में मेरे हिसाब से आप सभी के लिए होंडा कंपनी के द्वारा लाया गया Honda shine 100 DX बाइक बेस्ट हो सकता है।
क्योंकि दोस्तों अभी के ऑफिशियल रिपोर्ट के जरिए हमें यह बताया जा चुका है। कि इस बाइक में होंडा कंपनी के द्वारा ही 98.98 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा रहा है। कहा जा चुका है कि यह इंजन 7.3 एचपी की पावर और 8.04 न्यूटन मीटर तक का टारगेट देती है। इंजन को चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी ऐड किया जा चुका है।

होंडा शाइन 100 DX नई बाइक का माइलेज
Honda shine 100 DX बाइक बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है। जिसकी जानकारी तो आप सभी को ऊपर वाले पैराग्राफ में मेरे द्वारा मिल ही गई है। अब मैं आप सभी को इस बारे पैराग्राफ में यह जानकारी दे देना चाहता हूं। कि इस बाइक का माइलेज क्या होगा यह बाइक 10 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ भारतीय बाजार में आता है
पहले इस बाइक का कैपेसिटी 9 लीटर का ही होता था यानी कि इसमें 1 लीटर ज्यादा पेट्रोल अब आने लगेगी। Honda shine 100 DX बाइक का औसत माइलेज वह 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से देखने के लिए हम सभी को मिल रहा है।
यह भी पढ़े :- मिडिल क्लास वालों के लिए Yamaha ने लॉन्च की सस्ती बाइक, KTM 125 Duke को देगी टक्कर
होंडा शाइन 100 DX नई बाइक में फीचर्स
Honda shine 100 DX टू व्हीलर बाइक में आप सभी को काफी सारे फीचर्स देखने के लिए उपलब्ध मिल जाने वाला है। जैसे कि दोस्तों इस बाइक में फीचर्स के लिए 17 इंच का ट्यूबलेस टायर एडजेस्टेबल रेयर शॉप ऑब्जर्वर रियल टाइम माइलेज और एलसीडी डिस्पले साइट स्टैंड इंजन कट ऑफ शामिल है। इस बाइक में ऐसी सभी सुविधा उपलब्ध देखने के लिए मिलने वाली है जो कि आज की जनरेशन के लिए जरूरी है।
होंडा शाइन 100 DX नई बाइक की कीमत
Honda shine 100 DX टू व्हीलर बाइक को भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में होंडा कंपनी के द्वारा लाया जा रहा है। होंडा कंपनी की ऑफिशियल रिपोर्ट के जरिया में यह बताया जा चुका है। कि इस बाइक का जो एक्स शोरूम कीमत है बस 74959 रुपए तक हो सकता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।