Maruti Suzuki Baleno GST Cut 2025: भारत सरकार ने हाल ही में छोटे और मिड-साइज वाहनों पर GST स्लैब को घटाकर 18% कर दिया है इस बदलाव का सबसे बड़ा असर प्रीमियम हैचबैक पर देखने को मिलेगा खासकर Maruti Suzuki Baleno जैसी पॉपुलर कार जिसकी कीमत अब 60 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक घटने की उम्मीद जताई जा रही है पहले भी 2017 में GST लागू होने के बाद मारुति ने Baleno की कीमतों में 30-40 हजार रुपये तक की कटौती की थी इस बार टैक्स में ज्यादा बदलाव होने से छूट भी और ज्यादा होगी खबरों के मुताबिक नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो सकती हैं
इस कटौती से मारुति सुजुकी बलेनो भारत में और ज्यादा किफायती हो जाएगी और प्रीमियम फीचर्स के साथ कम बजट में ग्राहकों को एक बेहतरीन हैचबैक का विकल्प देगी अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो GST कटौती के बाद Maruti Suzuki Baleno आपके लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है आइए जानते हैं इस GST कट के बाद कितनी कम होगी Baleno की कीमत और किन-किन वेरिएंट्स पर पड़ेगा इसका असर।
Table of Contents
Maruti Suzuki Baleno GST Cut 2025
भारत का कार बाजार लगातार बदल रहा है और सरकार के हालिया फैसले ने इसमें नई जान डाल दी है 2025 में लागू होने वाला नया GST स्लैब सीधे तौर पर छोटे और मिड-साइज वाहनों को प्रभावित करेगा Maruti Suzuki Baleno जैसी प्रीमियम हैचबैक, जो पहले से ही ग्राहकों की फेवरेट कार रही है अब और ज्यादा किफायती हो सकती है सवाल यह है कि GST कटौती के बाद Baleno की कीमत कितनी घटेगी और इसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को किस तरह मिलेगा।
Maruti Suzuki Baleno का मौजूदा स्टेटस
Maruti Suzuki Baleno भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है स्टाइलिश डिजाइन एडवांस फीचर्स और बेहतर माइलेज के कारण यह कार लंबे समय से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है फिलहाल Baleno की कीमत 6.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है लेकिन GST में कटौती के बाद इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

सरकार का नया GST स्लैब और उसका असर
सरकार ने छोटे वाहनों पर GST को घटाकर 18% कर दिया है पहले यह टैक्स करीब 28% से ज्यादा था इस बड़े बदलाव से न सिर्फ Maruti Suzuki बल्कि Hyundai Tata और Mahindra जैसी कंपनियों के मॉडल्स पर भी असर पड़ेगा प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Baleno सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाली कार साबित होगी क्योंकि इसकी पूरी रेंज 4 मीटर से कम लंबाई और 350cc से ज्यादा इंजन कैटेगरी में आती है।
कितनी सस्ती होगी Maruti Suzuki Baleno?
ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार Baleno की कीमत में ₹60,000 से लेकर ₹1.10 लाख तक की गिरावट देखी जा सकती है 2017 में जब पहली बार GST लागू हुआ था तब भी मारुति ने Baleno पर 30-40 हजार रुपये तक की कटौती की थी लेकिन इस बार टैक्स स्लैब में ज्यादा अंतर होने से कटौती भी ज्यादा होगी।

कब से लागू होंगी नई कीमतें?
खबरों के अनुसार GST में यह कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू होगी यानी अगर आप अभी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है नई कीमतें लागू होने के बाद डीलर्स भी स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट्स ला सकते हैं।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
सबसे ज्यादा फायदा उन ग्राहकों को होगा जो एक प्रीमियम हैचबैक कम बजट में लेना चाहते हैं Maruti Suzuki Baleno पहले से ही 22 kmpl तक का माइलेज देती है और फीचर्स में भी Hyundai i20 और Tata Altroz को कड़ी टक्कर देती है कीमत घटने से यह कार और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो जाएगी।
