Automobile Activa News

श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया Ather 450X एडवांस फीचर्स और दमदार लम्बी रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जिंग

taza trust
Follow
On: Tuesday, August 19, 2025 5:58 AM
श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया Ather 450X एडवांस फीचर्स और दमदार लम्बी रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जिंग Join WhatsApp Channel

भारत की पॉपुलर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने श्रीलंका में अपना नया Ather 450X लॉन्च कर दिया है जो एडवांस फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन के साथ आता है यह स्कूटर न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि परफॉर्मेंस और भरोसेमंद क्वालिटी के मामले में भी बेहतरीन है कंपनी ने इसमें मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है जिसमें रेन रोड और रैली मोड शामिल ताकि हर तरह की सड़क और मौसम की स्थिति में स्मूद और सेफ राइड मिल सके।

Ather Energy ने दिसंबर 2024 में श्रीलंका में पहली बार एंट्री की थी और अब तक यहां 19 एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल चुकी वहीं भारत में इसका नेटवर्क तेजी से फैलते हुए 446 एक्सपीरियंस सेंटर्स और करीब 3,997 चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच चुका है कंपनी का कहना है कि श्रीलंका हमेशा से एक मजबूत स्कूटर मार्केट रहा है और नया Ather 450X यहां के ग्राहकों के लिए परफॉर्मेंस और क्वालिटी का बेस्ट कॉम्बिनेशन में एक अच्छा स्कूटर रहा है।

Ather 450X श्रीलंका में लॉन्च हुआ

एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि श्रीलंका हमेशा से एक मजबूत स्कूटर मार्केट रहा है पिछले साल Ather 450X को यहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था इसी वजह से कंपनी ने यहां अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत करने का फैसला किया उनका मानना है कि नया 2025 वर्जन क्वालिटी परफॉर्मेंस और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक राइडिंग अनुभव के लिए श्रीलंका के ग्राहकों के लिए एकदम फिट साबित होगा।

एडवांस फीचर्स से लैस नया Ather 450X

कंपनी ने नए Ather 450X में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए हैं इसमें मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है जिसमें रेन रोड और रैली जैसे मोड दिए गए हैं इससे अलग-अलग मौसम और सड़क की स्थिति में स्कूटर को कंट्रोल करना आसान होगा इसके अलावा इसमें नया True Range™ फीचर दिया गया है जो असली रेंज का बेहतर अंदाजा देगा स्कूटर में MRF के साथ मिलकर बनाए गए मल्टी-कंपाउंड टायर्स लगे हैं जो ज्यादा ग्रिप एफिशिएंसी और लंबी रेंज सुनिश्चित करते हैं।

इंटरनेशनल एक्सपैंशन की शुरुआत नेपाल से

एथर एनर्जी ने अपनी इंटरनेशनल एक्सपैंशन जर्नी की शुरुआत नवंबर 2023 में नेपाल से की थी नेपाल में कंपनी अब तक 9 एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल चुकी है और हाल ही में वहां अपनी फैमिली स्कूटर Rizta भी लॉन्च की श्रीलंका में कंपनी की मौजूदगी अब 19 एक्सपीरियंस सेंटर्स तक पहुंच चुकी इससे साफ है कि एथर न सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देशों में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का नेटवर्क तेजी से बढ़ा रही है और इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत पकड़ बना रही है।

यह भी पढ़े :- Honda Activa 7G: नई खूबियों के साथ लॉन्च होगी भारत की No.1 स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में बढ़ता नेटवर्क और चार्जिंग

भारत में Ather Energy का नेटवर्क काफी तेजी से फैल रहा कंपनी के पास इस समय 446 एक्सपीरियंस सेंटर्स और करीब 3,997 चार्जिंग स्टेशन मौजूद यह आंकड़ा बताता है कि कंपनी ग्राहकों को सिर्फ स्कूटर ही नहीं बेच रही बल्कि चार्जिंग सुविधा और आफ्टर-सेल्स सर्विस पर भी बराबर ध्यान दे रही यही वजह है कि एथर धीरे-धीरे भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है और अब इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर रही है।

EV मार्केट में मजबूती की ओर

कुल मिलाकर देखा जाए तो नया Ather 450X (2025) श्रीलंका के EV मार्केट में कंपनी की पकड़ और मजबूत करेगा एडवांस फीचर्स भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बढ़ते नेटवर्क के चलते यह स्कूटर ग्राहकों के लिए एक प्रैक्टिकल और प्रीमियम विकल्प साबित हो सकता एथर का फोकस सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पड़ोसी देशों में भी तेजी से बढ़ रहा आने वाले समय में यह कंपनी एशिया के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है।

फोटो गैलरी

श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया Ather 450X एडवांस फीचर्स और दमदार लम्बी रेंज के साथ फ़ास्ट चार्जिंग (2)

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: