AutomobileCars News

Hyundai i20 Knight Edition: ब्लैक स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे फैन

taza trust
Follow
On: Friday, September 5, 2025 12:20 PM
Hyundai i20 Knight Edition ब्लैक स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे फैन Join WhatsApp Channel

Hyundai i20 Knight Edition : अगर आप हैचबैक सेगमेंट में एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो स्टाइल फीचर्स और दमदार रोड प्रेजेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दे तो नई हुंडई i20 नाइट एडिशनआपके लिए ही बनी है हुंडई ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक i20 को एक नए ब्लैक अवतार में पेश किया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे यही है असली स्पोर्टी पैकेज इसकी शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह दो वेरिएंट्स Sportz (O) और Asta (O) में उपलब्ध है वहीं N Line वर्जन में इसे N8 और N10 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11.43 लाख रुपये से शुरू होती है।

इस एडिशन की सबसे बड़ी खासियत है इसका ऑल-ब्लैक थीम जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स ब्लैक ORVMs ब्लैक रूफ रेल्स और मैट ब्लैक हुंडई लोगो दिया गया है साथ ही रेड ब्रेक कैलिपर्स और एक्सक्लूसिव Knight Edition बैज इसे और भी खास बनाते हैं अंदर की तरफ भी इसका केबिन पूरी तरह डार्क थीम में तैयार किया गया है जिसमें ब्रास इंसर्ट्स और प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Hyundai i20 Knight Edition ब्लैक स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे फैन (2)

Hyundai i20 Knight Edition कीमत

हुंडई ने i20 को भारत में हमेशा से एक प्रीमियम हैचबैक के रूप में पेश किया है और अब इसका नया नाइट एडिशन लॉन्च करके कंपनी ने इसे और भी खास बना दिया है इस वेरिएंट की कीमत 9.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है वहीं i20 N Line Knight Edition की कीमत 11.43 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत के लिहाज से देखें तो यह कार उन लोगों के लिए और जो स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी दोनों को बैलेंस करना चाहते हैं यह न सिर्फ फीचर्स में एडवांस है बल्कि लुक्स में भी इतना दमदार है।

वैरिएंट्स और ऑप्शंस

यह नाइट एडिशन हुंडई i20 के Sportz (O) और Asta (O) वेरिएंट्स पर उपलब्ध कराया गया है वहीं जो लोग और ज्यादा स्पोर्टीनेस चाहते हैं उनके लिए i20 N Line का Knight Edition भी लाया गया है जो N8 और N10 ट्रिम्स में मिलता है इसका मतलब है कि ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही वैरिएंट चुन सकते हैं कंपनी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि हर टाइप का बायर चाहे वह स्टाइल पसंद करने वाला यूथ हो या फैमिली यूज़र—इस एडिशन से अट्रैक्ट हो।

एक्सटीरियर डिज़ाइन

इस नाइट एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका ब्लैक आउट स्टाइलिंग पैकेज इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स ब्लैक रूफ रेल्स स्किड प्लेट्स और ब्लैक ORVMs दिए गए हैं जो इसे एकदम स्पोर्टी बनाते हैं पीछे की तरफ रियर स्पॉइलर और मैट ब्लैक हुंडई लोगो दिया गया है इसके अलावा रेड ब्रेक कैलिपर्स और Knight Edition बैज इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं इन बदलावों के बाद यह कार युवाओं के लिए एकदम परफेक्ट लगती है क्योंकि आजकल Gen-Z को डार्क और स्पोर्टी थीम काफी पसंद आती है।

Hyundai i20 Knight Edition ब्लैक स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे फैन (1)

इंटीरियर और केबिन फीचर्स

अंदर से भी यह एडिशन किसी प्रीमियम पैकेज से कम नहीं है केबिन को पूरी तरह ऑल-ब्लैक थीम में डिजाइन किया गया है जिसमें ब्रास इंसर्ट्स और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्रास हाइलाइट्स दी गई हैं इससे न सिर्फ इसका इंटीरियर शानदार दिखता है बल्कि ड्राइविंग का एक्सपीरियंस भी और बेहतर लगता है कार में स्पोर्टी मेटल पैडल्स दिए गए हैं जो ड्राइवर को एक अलग ही फील देते हैं इस एडिशन के अंदर बैठते ही आपको लगेगा कि आप किसी खास और एक्सक्लूसिव कार का हिस्सा हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

अब बात करें इसके इंजन की तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है हुंडई i20 Knight Edition 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं वहीं जो ग्राहक स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं उनके लिए i20 N Line Knight Edition है जिसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है इसका मतलब है कि आपको वही भरोसेमंद और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी जो स्टैंडर्ड मॉडल्स में मिलती है।

Hyundai i20 Knight Edition ब्लैक स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे फैन

Popular Brands

Tata
Tata Motors
mahindra
Mahindra 
Toyota
Toyota
honda
Honda
Hyundai
Hyundai
volkswagen
Volkswagen
skoda
Skoda
kia
Kia
nissan
Nissan
renault
Renault
mg
MG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: